Earning Repprt from Youtube |
दोस्तों जैसे की आप उपर Screenshot देख रहे हो जिसमें मैंने आपको दिखाया है कि में Youtube से लगभग 5666 $ कमाए जो की करीब 4 लाख 69 हज़ार रूपए होते हैं।
और Instamojo से मैंने करीब 2 लाख 35 हज़ार रूपए कमाए।
आप कैसे कमा सकते हो ?
तो बिलकुल दोस्तों, यहाँ पर मैं आपको ये बताऊंगा कि मैंने पैसे किस तरीके से पैसे कमाए और किन किन software / tools का इस्तमाल किया।
बस आप निचे दिए गए पुरे Process को follow किये फिर मेरी 100 % गारंटी है कि आप भी इससे कई गुणा Infect करोड़ रूपए भी कमा सकते हो।
समझना होगा बेसिक
1. वो काम करें जिसमें आप Expert हैं या आपका Interest हो आप पैसा कमा लोगे।
2. या वो काम करें जो बहुत लोग कर रहे हैं और पैसा भी कमा रहे हैं आप भी उसी काम को स्टार्ट कर लो आप भी पैसा कमा लोगे।
दोस्तों यहाँ पर हम बात करने वाले हैं दूसरे तरीके जिसमें कि शामिल है Youtube और Instamojo और वे सभी ऑनलाइन Money Making Source जहाँ पर बहुत लोग काम कर रहे हैं और पैसा भी कमा रहे हैं।
Step 2 क्या है
एक तरह से समझ लीजिए कि आपको पता चल गया है कि आपको Online काम किस Plateform पर करना है एक तरह से आपको ये पता चल गया है कि आपको अपनी दुकान खोलनी किस जगह पर है।
पर दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि सिर्फ Account खोलने से या सिर्फ दुकान खोलने से आप पैसे कमाने शुरू नहीं कर सकते।
पैसे कमाने के लिए आप को अपनी दुकान में सिर्फ उन्ही Product को बेचना होता है जो लोग उस मार्किट में खरीदने आते हैं तभी तो लोग आपकी दुकान पर आएँगे और आप से Product ख़रीदेंगे।
अब हमारा Step 2 होगा कि दुकान में आपको कौन से Product बेचने है मतलब कि किस चीज़ की दुकान आपको खोलनी है
लेकिन दोस्तों अगर हम Online की बात करें तो ये पता करना काफी मुश्किल होता है या यूँ कह लीजिए की बिना किसी सॉफ्टवेयर (SEO / Keyword Researh Tools) के ये नामुमकिन कि
किस Type के Product आजकल मार्किट में ज्यादा बिक रहे हैं या किस Type के Videos लोग आजकल Search कर रहे हैं।
में किस सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करता हूँ
अगर अपनी बात करूँ तो मैं Semrush कंपनी का Software इस्तमाल करता हूँ।
सबसे अच्छी बात मुझे semrush के बारे में ये लगी कि ये इसका SEO Tools / Keyword Research Tools इस्तमाल करने में बहुत आसान हैं और जितने भी बड़े बड़े Youtuers हैं जो बहुत करोड़ों में पैसा कमा रहे हैं वो भी इसी Tools का इस्तमाल करते हैं।
वैसे आप किस तरीके से इस Tool का इस्तमाल कर सकते हो इस पर में Already Video बना चुका हो। निचे आपको इनका LInk मिल जाएगा।जाकर आप देख सकते हैं।
क्या Semrush Tool के पैसे लगेंगे।
बिलकुल दोस्तों जैसे कि आपको ऊपर ही बता चूका हूँ कि अगर आपको असली में 100 रूपए कमाने हैं तो आपको असली में 2 रूपए खर्च करने ही पड़ेंगे।
Semrush Tools का इस्तमाल करने के लिए आपको महीने के पैसे खर्च करने होते हैं।
Free में कैसे इस्तमाल करें।
निचे मैंने आपको एक Semrush Free Trial दिया है आप उस पर Click कीजिए। Credit Card को Add कर दीजिए और Registration Complete कर लीजिए।
Free Trial से आप 6 दिनों तक Semrush को इस्तमाल कर सकते हैं।
6 दिन बाद अगर आपको ये Tools पसंद नहीं आता है या आप पैसे नहीं कमा पाते, तो आप Free Trial को Cancel कर देना। आपके Credit Card से एक भी पैसा नहीं कटेगा।
Cancel करने का तरीका भी Simple होता है।
इस तरीके से आप Free में Semrush Tools का इस्तमाल कर सकते हैं।
Important links |
||
Semrush Free Trial | Click Here | |
Video से समझने के लिए | Click Here | |
How to use Semrush | Click Here | |
Video से समझने के लिए | Click Here |