CSC Center वाले अपनी दुकान पर Pan Card कैसे मंगाते हैं।

CSC Center वाले अपनी दुकान पर Customer का Pan Card कैसे मंगाते हैं। 


अगर आप की दुकान है या अपना ऑफिस है या अपना काम है और आपके पास काम करने वाले किसी व्यक्ति को अपना पैन कार्ड आप के एड्रेस पर मगाना है 

मतलब की जहाँ पर वह काम करता है उसी पते पर अपना पैन कार्ड मगाना है तो ऐसे आपको ये तरीका अपनाना होगा। 

सबसे पहले आपको निचे दिए गए फॉर्म को अपने दुकान या ऑफिस के लेटर हेड पर प्रिंट कर लेना है। 


Download Form 

अगर आपके पास अपनी दुकान / ऑफिस का लेटर हेड नहीं तो आपको पहले ये बनवाना होगा। 

(यूट्यूब पर देख लेना की लेटर हेड क्या होता है और कैसे बनवाते हैं )

Form किस तरीके से भरना है 















अगर आपके पास मोहर (स्टम्प) नहीं है तो आप पहले दुकान / ऑफिस की स्टाम्प बनवा लीजिए। 
फॉर्म भरने के बाद जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करोगे तो ऑफिस एड्रेस में अपने इस ऑफिस / दुकान का एड्रेस डाल देना और एड्रेस प्रूफ में इस फॉर्म को लगा देना। 

तो इस तरीके से आप पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से अलग एड्रेस पर मंगा सकते हो।

और एक बात आप ध्यान रखिये जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करोगे तो ऑफिस एड्रेस में तो आपके दुकान का एड्रेस आ जाएगा और रेजिडेंट एड्रेस में आपको आधार कार्ड वाला एड्रेस   ही भरना है। 

और कम्युनिकेशन एड्रेस में ऑफिस एड्रेस को Select करना है। 

तभी पैन कार्ड ऑफिस एड्रेस पर आ पाएगा। 

और पढ़ें

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post