Aadhaar Card में Mobile Number Update करने की ID कैसे मिलती है।


Aadhaar Card में Mobile Number Update करने की ID कैसे मिलती है। 

दोस्तों अगर आपके पास CSC ID और अगर आप आधार कार्ड का काम करना चाहते हैं जैसे कि Child Aadhaar और आधार कार्ड में Mobile Number Update करने का तो आपको इस PDF में ये ID लेने का सही Process मिल जाएगा। 

आपको निचे दिए गए steps follow करने होंगे:

1. सबसे पहले आपको नज़दीकी India Post Payment Bank की Branch में जाना है, इसके लिए आप Google पर Search कर सकते हैं या फिर IPPB के Customer Care से बात कर सकते हैं : फ़ोन नंबर: 155299

2. उसके बाद आपको वहाँ पर बोलना है कि सर मेरे पास CSC ID है और में Child Enrollment का काम करना चाहता हूँ तो वो बोलेंगे Bank BC लेना है तो आपको बोलना है, हां जी Sir Bank BC लेना है। 

3. दरअसल दोस्तों IPPB Bank BC के Through ही आपको Child Enrollment और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Update करने की ID मिलती है। 

4. उसके बाद आपको तीन फॉर्म मिलेंगे 

ये पहला फॉर्म है 


इस फॉर्म में आपको अपनी details भरनी है जैसे की नाम, पिता जी का नाम, पैन कार्ड का नंबर अपना Address ( Address आपको वहां का भरना है जहाँ पर आप दुकान खोलने वाले हो मतलब की काम करना चाहते हो। अगर आपके पास दूकान नहीं है और आप घर पर ही काम करना चाहते हो तो आप घर का Address भी भर सकते हो )

यहाँ पर दोस्तों आप जहाँ का भी Address भरते हो आपको उसके लिए Address Proof भी देना होगा ये चीज़ आप देख लेना। 

और साथ साथ ही आपका आधार कार्ड भी यहाँ पर लगेगा। 

इसका अलावा दोस्तों इस फॉर्म में आपको Account Number भी भरना होगा जो की India Post Payment Bank का ही होना चाहिए। 

क्यूंकि आपका कमिशन इसी account में आएगा तो पहले आपको IPPB में Account खुलवाना पड़ेगा उसके बाद ही आपको Bank BC मिलेगा। 

इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 

Download Form 

( आपको ये फॉर्म IPPB की Branch में भी मिल जाएगा )

ये दूसरा फॉर्म है 


इस फॉर्म को आपको नहीं भरना है बल्कि ये फॉर्म आपके पड़ोसियों को भरना होगा। 

जी हाँ दोस्तों आपको इस फॉर्म को अपने किसी भी दो पड़ोसियों से भरवाना होगा एक तरह से मान लो वो इस बात की गॅरंटी दे रहे हैं की वो आपको जानते है और आप इस address पर इतने समय से रह रहे हो। 

Signature में आपके पड़ोसियों के Signature ही आएँगे। 

इस फॉर्म के साथ आपको अपने पड़ोसियों के दो ID Proof भी लगाने होंगे ( दोनों ID Proof की फोटो कॉपी पर पड़ोसियों के Signature भी होने चाहिए )

पडोसी Male या Female कोई भी हो सकता है बस वो आपका रिस्तेदार नहीं होना चाहिए ( और आगे 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए )

ये तीसरा फॉर्म है। 


दोस्तों ये तीसरा फॉर्म है जो आपको IPPB Bank BC लेने के लिए चाहिए होगा। 

इस फॉर्म में आपको अपनी Details भर कर और अपने फोटो लगा कर ( ग्रामसेवक / Gazette Govt. Servant / तहसीलदार / सरपंच ) इनमें से किसी एक से Attach करवाना होगा। 

इन दोनों फॉर्म को आप यहाँ से Download कर सकते हैं 

Download Form 

और पढ़ें 

( आपको ये फॉर्म IPPB की Branch में भी मिल जाएगा )

दोस्तों आपको इन तीनो फॉर्म को भरकर IPPB की Branch में Submit करना होगा। 

5. इसके बाद आपके सभी Documents को Verify किया जाएगा। Documents Verify करने के लिए आपके Original Documents भी मांगे जाएंगे जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं, बारवीं की मार्कशीट csc का certificate . 

6. इसके बाद आपका Interview होता है जो की IPPB की Team द्वारा ही लिया जाता है। यह इंटरव्यू ऑनलाइन ही होता है आप कहीं से laptop के द्वारा इस इंटरव्यू को दे सकते हो। 

Interview में आपसे Bank Related Normal Question ही पूछे जाते हैं। 

7. दोस्तों अगर आप Interview में पास हो जाते हो तो आपको IPPB Bank BC मिल जाता है और फिर आप Child Aadhaar Enrollment और Mobile Number Update जैसे services का इस्तमाल कर सकते हो।  

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post