नए CSC Center में क्या सामान होना चाहिए ? CSC Center खोलने में कितना खर्चा आता है ?

सरकारी सेवाओं और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने सीएससी केंद्रों की स्थापना की है। ये केंद्र गांवों और शहरों में होते हैं और लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करते हैं। इन केंद्रों को संचालित करने के लिए कुछ आवश्यक उत्पादों की आवश्यकता होती है।

CSC Center खोलने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए 

1. कंप्यूटर और लैपटॉप (Laptop for CSC Center): 

CSC Center के लिए पहली ज़रूरत है कंप्यूटर या लैपटॉप। कंप्यूटर या लैपटॉप आपको ऐसा लेना होगा जिससे की आपके CSC Center के सारे काम हो सकें। 

कंप्यूटर या लैपटॉप महंगे भी आते हैं और सस्ते भी, यहाँ पर आपके लिए मेरी सलाह ये रहेगी की अगर आप अपना नया Center Open कर रहे हैं तो और आपके पास बजट कम  है तो आप Laptop ही लें। 

अगर System Requirement की बात करें तो CSC Center के लिए कम से कम आपके लैपटॉप में ये होना चाहिए।   

  • 4 GB RAM
  • 10th Generation / 11th Generation + i3 or i5 
  • 500 GB SSD / 1 TB HARD DISK
  • 15 Inch Screen
में अपने CSC Center पर ये दो Laptop Use करता हूँ :

Lenovo (Click Here)


2. इंटरनेट कनेक्शन (Wifi for CSC Center)

ऑनलाइन सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए एक तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। यह केंद्र के कार्यक्षेत्र को व्यापक करता है।

में अपने CSC Center पर ये वाला Wifi Use करता हूँ। 

TP Link (Click Here)

3. प्रिंटर(Printer for CSC Center): 

फॉर्म को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर आपके CSC Center पर एक अच्छा Printer होना चाहिए।  Printer लेते समय आप एक बात का ध्यान रखें की प्रिंटर ऐसा लें जिसमें आप को सारी चीज़ें मिलें जैसे की फोटो कॉपी , कलर कॉपी, स्कैनर और वाईफाई। 

दुकान के लिए कभी भी 10 हज़ार से निचे का प्रिंटर नहीं लेना चाहिए क्यूंकि एक तो वो धीरे काम करते हैं और उनमें खराबी होने पर खर्चा काफी ज्यादा होता है। 

में अपने CSC Center पर दो Printer का इस्तमाल करता हूँ। 

EPSON (Click Here)

CANON (Click Here)

4. पावर बैकअप (Inverter for CSC Center) : 

दोस्तों CSC Center पर इंटरवर्टेर होना ही चाहिए , क्यूंकि मान लीजिए आप किसी कस्टमर का फॉर्म भर रहे हो, अचानक लाइट चली जाये तो आपके दो नुक्सान होंगे। 

एक: तो आप फॉर्म भर नहीं पाओगे, मतलब की काम नहीं होगा और क्यूंकि काम नहीं हुआ इसलिए कस्टमर आपको पैसे नहीं देगा। 

दूसरा: कस्टमर अगली बार ये सोच के आपकी दुकान में नहीं आएगा, आपकी दुकान में इन्वर्टर नहीं है, तो कहीं लाइट चली गयी तो फॉर्म भर नहीं पाएगा। इसलिए वो किसी ऐसी दुकान पर जाना ज्यादा पसंद करेगा जहाँ लाइट का इंतजाम हो। 

इसी लिए आपकी दुकान पर इन्वर्टर होना ही चाहिए। 

मैंने अपनी दुकान के लिए ये इन्वर्टर लगा रखा है। 

Luminous (Click Here)

इसके अलावा और बहुत सी चीज़ें होती  जो एक CSC Center पर होनी चाहिए :

CSC Center पर क्या-क्या सामान होना चाहिए :

Fingerprint Scanner (Click Here)

Lamination Machine (Click Here)

CSC / VLE Stamp (Click Here)

Table (Click Here)

Chair (Click Here)

Banner (Click Here)

Lamination Pouch (A4) (Click Here)

Lamination Pouch (ID Card) (Click Here)

Photocopy Page (Click Here)

Some FAQs related to CSC Center

1. CSC Center Kya hota hai?

   - सीएससी केंद्र (Common Service Center) एक सरकारी पहल है जो गाँवों और शहरों में लोगों को डिजिटल सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। ये केंद्र सरकारी सेवाओं को लोगों के नजदीक लाते हैं।

2.CSC Center में क्या क्या काम  होते हैं  ?

   - सीएससी केंद्र विभिन्न सरकारी सेवाओं जैसे आधार, पैन कार्ड, बैंकिंग, बीमा, डिजिटल खाता, ट्रेन टिकट, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान, विवाह पंजीकरण आदि प्रदान करता है।

3. CSC Center kaise khole:

   - सीएससी केंद्र खोलने के लिए आवश्यक शर्तें पूरी करनी होती हैं और इसके लिए आवेदन करना पड़ता है। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अधिक जानकारी के लिए निकटतम सीएससी केंद्र कार्यालय में संपर्क करें।

4. CSC ID लेने में कितने पैसे लगते हैं ?

   - CSC ID लेने पहले आपको TEC Exam पास करना होता है जिसकी फीस 1480 रूपए आपको देनी होती है। 

TEC Exam पास करने के बाद आप CSC ID के Apply कर सकते हो, जो की बिलकुल Free में आपको मिल जाती हैं।  

5. CSC Center खोलने में कितना खर्चा आता है ?

   - एक नए CSC Center खोलने के लिए कितना पैसे लगते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि दुकान अपनी या किराये पर है , सामान आप नया लोगे या पुराना। 

अगर हम एक अंदाज़े की बात करें को एक नया CSC Center खोलने में लगभग 1.5 लाख रूपए खर्चा आ जाता है। 

6. सरकारी कर्मचारी CSC Center खोल सकता है ?

   हां, एक Govt Employee एक Entrepreneur के रूप  में Common Service Center (CSC) खोल सकता है, अगर 

  • Govt Employee ने अपनी नौकरी छोड़ दी है या Retirement ले लिया है। 
  • Govt Employee को किसी भी Govt Agancy से कोई Pension न मिल रही हो। 
  • सरकारी कर्मचारी की अगर नौकरी चल रही है तो वह नौकरी के साथ साथ CSC Center नहीं खोल सकता।

7. एक गांव में कितने CSC Center खोल सकते हैं ?

   - हालाँकि एक Village में एक CSC Center ही खोल सकते हैं, पर अगर कोई CSC Center अपना काम सही से नहीं कर रहा है या आपको लगता है कि लोग ज्यादा है और एक CSC Center से  चलेगा तो आप अपने DM से बात करके एक और CSC Center वहां पर खोल सकते हैं। 

8. सीएससी केंद्र का उपयोग कौन-कौन कर सकता है?

   - सीएससी केंद्र का उपयोग किसी भी व्यक्ति या उद्यम के द्वारा किया जा सकता है। यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी वर्गों के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

9. CSC ID लेने के लिए क्या Documents चाहिए ? 

   - CSC ID लेने के लिए आपके पास :

पैन कार्ड 

आधार कार्ड

बैंक अकाउंट 

चैक बुक  

फोटो 

Email ID 

Mobile Number

TEC Certificate  

10. CSC प्राइवेट है या सरकारी है ?

    - सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड एक गैर-सरकारी कंपनी है, जिसे 16 जुलाई, 2009 को निगमित किया गया था। यह एक सार्वजनिक असूचीबद्ध कंपनी है और इसे 'शेयरों द्वारा सीमित कंपनी' के रूप में वर्गीकृत किया गया है। कंपनी की अधिकृत पूंजी 9000.0 लाख रुपये है और 38.34556% चुकता पूंजी यानी 3451.1 लाख रुपये है।।

11. CSC Center से कितनी कमाई  कर सकते हैं ?

    - एक CSC Center से कितने पैसे कमा सकते हो, ये बात कई चीज़ों  निर्भर करती है जैसे कि :

अगर आपकी दुकान ऐसे जगह पर है जहाँ काफी लोग आते जाते रहते है तो आपकी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। 

अगर आपकी दुकान ऐसे जगह पर हैं जहाँ पर और कोई CSC Center नहीं है तो भी आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी। 

वैसे एक नए CSC Center से महीने के 15 से 20 हज़ार रूपए आराम से कमा सकते हैं। 

और पढ़ें

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post