दोस्तों, अगर आप हरियाणा से हैं और आपके पास Family ID ( परिवार पहचान पत्र ) है तो आप बहुत आसानी से अपना BPL Ration Card Download करे सकते हैं।
"अगर किसी वजह से आपका राशन कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है तो सबसे निचे इसका Solution दिया गया है।" उसको जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन Ration Card को Download करने से पहले आपके पास ये दो चीज़ होनी चाहिए :
- आपकी Family ID / परिवार पहचान पत्र
- Family ID में जो मोबाइल नंबर लगा हुआ है वो होना चाहिए, क्यूंकि उस पर OTP आएगा।
1. इसके बाद आपको सबसे पहले इस Website पर आना है।
इस Website का Link आपको निचे मिल जाएगा।
2. इसके बाद आपको Citizen Corner में जाकर Seach Ration Card पर Click करना है।
3. इसके बाद आपको अपनी Family ID / परिवार पहचान पत्र नंबर यहाँ पर डालना है, Captcha भरकर Get Member Details पर Click करना है।
4. इसके बाद आपकी Family ID में जो मोबाइल नंबर Registered है उस पर OTP आएगा, उस OTP को डालकर Verify कर देना है।
5. इसके बाद आपकी Family में जो मुखिया (Head Of Family) है उसका नाम आ जाएगा।
यहाँ पर Card Type में लिखा होता है की आपका कौन सा राशन कार्ड बना है।
6. Ration Card को Download करने के लिए आपको Action के ठीक निचे Download Icon पर Click करना होगा।
7. इसके बाद आपका Ration Card Download हो जाएगा। इसका Printout निकाल कर अपने पास रख लीजिए।
Family ID से Ration Card Download नहीं हो रहा है तो क्या करें।
देखिये अगर ऊपर दिए गए सभी काम करने के बाद भी अगर आपका राशन कार्ड नहीं आ रहा है तो इसका मतलब ये है कि अभी आपकी Family ID का Verification Under Process है।
जैसे ही आपकी Family ID में Verify हो जाएगी उसके बाद आप ऊपर दिए तरीके से अपना Ration Card Download कर सकते हैं।
और पढ़ें- Family ID से सम्बंधित किसी समस्या के लिए शिकायत कैसे करें।
- BPL Ration Card से नाम हटने या नाम न आने के ये कारण हो सकते हैं।
Download | Click Here | |
Visit Office Website | Click Here |