BPL Ration Card से नाम हटने या नाम न आने के ये कारण हो सकते हैं।

अपना राशन कार्ड यहाँ से Download करें - Click Here 

नागरिक  संसाधन सुचना विभाग ( CRID )

 बीपीएल (BPL) राशनकार्ड व आयुष्मान भारत में नाम काटने का कारण व नाम न आने का कारण   
WWW.HANSRAJINSURANCEWALA.COM
Sr. No.Exclusion CodeExplanation
1.CBDT    अगर परिवार के किसी भी सदस्य ने पिछले 3 साल में आयकर रिटर्न (ITR ) 1,80,000 रूपए प्रति वर्ष से अधिक भरा है। 
2.Electricityअगर परिवार ने 9000 रूपए से अधिक वार्षिक बिजली बिल का भुगतान किया है। 
3.Employeeअगर परिवार का कोई भी सदस्य की सरकारी नौकरी है। 
4.Farmerअगर परिवार का कोई भी सदस्य किसान है और वार्षिक आय 1,80,000 रूपए प्रति वर्ष से अधिक है। 
5.Labourअगर परिवार का कोई भी सदस्य श्रमिक है और उसके पास श्रम कार्ड है और वार्षिक आय 1,80,000 रूपए प्रति वर्ष से अधिक है। 
6.Pensionerअगर परिवार का कोई भी सदस्य पेंशनर है , और उसको सालाना 1,80,000 रूपए से अधिक की पेंशन मिलती है। 
7.Property Urbanअगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम शहर में 100 वर्ग गज़ से अधिक की सम्पति है। 
8.Property Ruralअगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम गांव में 200 वर्ग गज़ से अधिक की सम्पति है। 

अपना राशन कार्ड यहाँ से Download करें - Click Here 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post