Family ID से सम्बंधित किसी समस्या के लिए शिकायत कैसे करें।

1. सबसे पहले आपको इस Website पर आना होगा 

इस Website का Link आपको निचे मिल जाएगा। 

2. इसके बाद आपको Click Here Add Grievance पर Click करना है। 

3. इसके बाद आपके सामने ये वाला Page खुल जाएगा। 

यहाँ पर आपको अपनी Family ID या अपना Aadhaar Card Number डालना है। 

4. इसके बाद आपके Family ID या Aadhaar Card में जो मोबाइल नंबर Link है उस पर एक OTP आएगा। 

इस OTP को यहाँ पर भर देना है और Submit पर Click करना है। 

5. इसके बाद आपको Name Of Service में Ration Card Select करना है क्यूंकि हम Ration Card Reject होने की शिकायत कर रहे है आप अपने हिसाब से देख लेना इसके बाद आपको Grievance Type में Family Income is Incorrect पर Click करना है।

इसके बाद नीच Add Grievance पर Click करना है। 

 

6. इसके बाद आपको Proof के लिए Selected Document में से कोई एक Document Select करना है और उसे Upload करना है। 

7. इसके बाद आपको अपनी शिकायत लिखनी है। और Submit पर Click करना है। 

बस यहाँ पर आपका काम खत्म हो गया, अब आपको कुछ नहीं करना। कुछ दिनों बाद आपकी शिकायत का समाधान कर दिया जाएगा। 

Important Links
Family ID Complaint Click Here
Video देखने के लिए  Click Here
Create New Family ID  Click Here
Video देखने के लिए  Click Here
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post