TEMSULA AO उत्तरपूर्वी भारत की एक फेमस लेखिका और कवि है ,उनकी लघु कथाओं का संग्रह 'THESE HILLS CALLED HOME ' ,"STORIES FROM A WAR ZONE "में उन्होंने नागा लोगों की दर्दनाक जीवन व अपनी पहचान बनाये रखने की ललक दिखाई है ,ये लघु कथाये बताती है की कैसे मानवीय गरिमा और अधिकार के टुकड़े -2 हो गए|
TEMSULA AO की 'THE SHADOW'कहानी गहरे जंगलों में ले जाती है ,जहाँ प्रतिबंधित विद्रोही भारतीय सेना के साथ प्रचंड युद्ध में व्यस्त है | AO युवा विद्रोहियों के साहस ,अनुशासन व कष्टकारी स्थिति का यथार्थवादी चित्रण प्रस्तुत करती है |
AO कहानी में बताती है की कैसे हरे भरे जंगलों की विस्मयकारी सुंदरता हजारों युवा लोगों के जीवन में जोश को बढ़ाते है जो जोश युद्ध और हिंसा में ख़तम हो चुका है |
उत्तरपूर्वी राज्यों की उलझी हुई भूगौलिक पृष्टभूमि में चीन और बर्मा ,भारत विद्रोही लोगों का उपयोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए करते है | पाठक उत्वसवी युवा के प्रति प्रशंसा रखता है जो प्रतिकूल परिस्थितियों में स्वतंत्रता पाने के लिए लड़ रहे है |
AO लगता है की युद्ध मनुष्य को जानवर से भी बदतर बना सकता है |
वो कहती है की नागा आंदोलन के आदर्शो का धीरे धीरे अंत हो रहा है स्वार्थ की प्रधानता हो गई है जिसमें एक इमली जैसी मासूम ,व समर्पित सैनिक बहुत निर्दयता से अपने CAPTAIN होईतो के द्वारा मारी गयी।
CAPTAIN ने इमली को इसलिए मारा क्युकी कप्तान होईतो इमली के पिता द्वारा हुए अपने अपमान का बदला लेना चाहता था |
युद्ध की क्रूरता ने अपने निशान हर मानव की आत्मा पर छोड़े है | AO पाठको को युद्ध की सच्चाई बतानी चाहती है | और कहती है
"जब तुम्हारे हाथ में बिन्दुक होती है तुम एक असमान्य व्यक्ति की तरह सोचने लगते हो "|
तो यह थी कहानी THE SHADOW WRITTEN BY TEMSULA AO SUMMARY आशा करते है आपको इसे पढ़ कर HELP मिली होंगी |