TEMSULA AO उत्तरपूर्वी भारत की एक फेमस लेखिका और कवि है ,उनकी लघु कथाओं का संग्रह 'THESE HILLS CALLED HOME ' ,"STORIES FROM A WAR ZONE "में उन्होंने नागा लोगों की दर्दनाक जीवन व अपनी पहचान बनाये रखने की ललक दिखाई है ,ये लघु कथाये बताती है की कैसे मानवीय गरिमा और अधिकार के टुकड़े -2 हो गए|
THE JOURNEY तीन कहानियो के संग्रह में से एक है जिसकी पृष्टभूमि युद्ध क्षेत्र की नहीं है | यह एक गरीब परिवार के लड़की टीनुला की कहानी है जो अपने घर नागालैंड से दूर असम में रहकर पढ़ रही है |
(AO मानवीय जीवन ,मनोविज्ञान ,अस्तित्व की दुविधा व मासूमियत की अंत की पड़ताल करती है | )
तिनुला की घर से विद्यालय व विद्यालय से घर की कठिन व उसकी पारवारिक स्थिति और स्कूल में उसके साथ व्यवहार ये सभी गरीबी और उत्तरपूर्व की छवि दिखते है |
दूसरी और गरीब नागाओं की आकांक्षाओं ,बुद्धिमान आपसी प्रेम व दृढ़ता को दिखता है ,AO जैसी कलाकार पाठकों पर एक ऐसा असर छोड़ती है जो दिल को झकझोर देता है |
अमीर लड़की विन्नी का गरीब लड़की तिनुला पर किया गया कठोर व्यवहार मानव जीवन की श्रासदी दिखाता है कैसे जब बचपन जवानी में बदल जाता है तो सभी मानवीय बुराइयों को आसानी से जाने लगता है |
"THE JOURNEY "कथा संग्रह की सबसे छोटी कहानी है ,लेकिन मानवीय जीवन की यात्रा को अच्छी तरह दर्षाती है (यह भोलेपन से परिपक़्वता की यात्रा है )
तो यह थी AO की THE JOURNEY ,आशा करते है इसे पढ़ने के बाद आपको कुछ हेल्प अवश्य हुई होगी |