दोस्तों अगर आप IIBF ( Indian Institute of Banking and Finance ) का Exam देने वाले तो इस ब्लॉग में आपको IIBF Exam की तैयारी के लिए Important Question मिलेंगे।
ये सभी Questions हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं।
अगर आप इन सभी Questions की तैयारी अच्छी तरह से कर लेते हैं तो आप एक बार में ही IIBF का Exam पास कर पाओगे।
यहाँ पर हम IIBF Exam के 197 Questions पढ़ेंगे। ये सभी Questions बहुत ही ज्यादा Important Questions है।
1. क्या एक अनपढ़ व्यक्ति को डेबिट कार्ड जारी किया जा सकता है ?
- नहीं
- हाँ
- क्या संयुक्त कहते के मामले में
- केवल उसी मामले में जहाँ वह परिवार का प्रधान हो
Download Pdf (197 Questions)
2. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत , निश्चित पेंशन प्राप्त की जा सकती है ?
- 1000 रूपए /-, 2000 रूपए/-, 3000 रूपए /-, 4000 रूपए /-, 5000 रूपए /-
- 2000 रूपए /-, 3000 रूपए/-, 4000 रूपए /-, 5000 रूपए /-, 6000 रूपए /-
3. प्रधानमंत्री जन धन योजना में पहली बार कब से खाता खोलने पर भारतीय जीवन बीमा का 30000 रूपए का बिमा उपलब्ध है।
- 15 अगस्त 2014 को
- 26 जनवरी 2015 को
- 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 तक
- उपरोक्त में से कोई नहीं
15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 तक
4. ________प्रधान मंत्री धन योजना में 30000 रूपए के जीवन बीमा के लिए कवर्ड नहीं है।
- आयकर देने वाला
- केंद्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / बेंको के कर्मचारी
- आम आदमी बीमा योजना का लाभार्थी
- उपरोक्त सभी
- 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद
- परिवार के एक खाते में
- ग्राहक की आयु 18 - 60 हो
- उपरोक्त सभी
6. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ( DBT ) क्या है ?
- वस्तुओं पर नगद छूट
- बैंकों के माद्यम से धन-प्रेषण
- सामाजिक लाभ /सब्सिडी का लाभार्थियो के बैंक खाते में सीधे अंतरण
- उपरोक्त में से कोई नहीं
7. हमें अपनी बचतों को बैंकों में रखना चाहिए क्यूंकि ?
- यह सुरक्षित है
- ब्याज मिलता है
- किसी भी समय निकाली जा सकती है
- उपरोक्त सभी
Download Pdf (197 Questions)
8. बैंक इनके विरुद्ध ऋण नहीं देता।
- सोने के आभूषण
- भारतीय जीवन बीमा बीमा पालिसी
- लॉटरी टिकट
- NSC
9. भारत में किस बैंक की शाखाएं सबसे अधिक है ?
- भारतीय स्टेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
10. रूपए 100 /- के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
- प्रधान मंत्री
- वित्त मंत्री
- भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
11. ATM Password को रखना चाहिए ?
- व्यक्तिगत डायरी
- कार्यलय डायरी
- याद रखना चाहिए
- उपरोक्त सभी
12. ATM पासवर्ड केवल किसको बताना चाहिए ?
- पति / पत्नी
- आज्ञाकारी पुत्र
- आज्ञाकारी पुत्री
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Download Pdf (197 Questions)
13. भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमानं गवर्नर कौन है ?
- के सी चक्रवती
- डी के मित्तल
- रघुराम राजन
- शक्तिकांता दास