लाड़ली योजना दिल्ली फॉर्म कैसे भरें, कितने पैसे मिलेंगे, कौन- कौन भर अप्लाई कर सकता है ?

 

दिल्ली लाड़ली योजना कौन फॉर्म भर सकता है 

1. लड़की का जन्म दिल्ली में हुआ हो। ( जन्म प्रमाण पत्र )भी दिल्ली का होना चाहिए )

2. दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

3. लड़की का परिवार आवेदन करने से पिछले कम से कम 3 सालों से दिल्ली में रह रहा हो। 

4. परिवार के वार्षिक आय 1 लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

5. अधिक जानकारी के लिए यहां Click करें। 

 

दिल्ली लाड़ली योजना में लाभ क्या मिलता है ?

1. अगर लड़की का जन्म NCT Delhi के Hospital या Nursing Home में हुआ है तो 11 हज़ार रूपए मिलेंगे। 

2.  अगर लड़की का जन्म किसी और जगह हुआ है, तो 10 हज़ार रूपए मिलेंगे। 

3. कक्षा 1, 5, 9, 12 में एडमिशन लेने पर या 10 वीं पास करने पर 5 हज़ार रूपए मिलेंगे। 

दिल्ली लाड़ली योजना में अप्लाई करने लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

1. आधार कार्ड / पैन कार्ड  और वोटर कार्ड / राशन कार्ड 

2. दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र 

3. आय प्रमाण पत्र 

4. एडमिशन प्रूफ या परीक्षा पास मार्कशीट 

5. माता - पिता के संग लड़की की फोटो (फॅमिली फोटो)

6. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ( Download Form)

7. लड़की का बैंक अकाउंट

दिल्ली लाड़ली स्कीम का फॉर्म कैसे भरें ?

1. निचे दिए गए Application Form पर Click करके फॉर्म को डाउनलोड करें। 

2. फॉर्म को अपने हाथ से भरकर उसके साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट (फोटो कॉपी ) लगा दिए। 

3. फॉर्म के साथ आपको सेल्फ डिक्लेरेशन भी भरकर लगाना है। 

4. इसके बाद फॉर्म को निचे दिए दिए पते पर भेज देना है। 

 

Official Website Click Here
Apply Now Click Here
Joint Declaration Form  Click Here

और पढ़ें

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post