दोस्तों अगर आप IIBF Bank BC का Exam देने जा रहे हैं तो Exam में जाने इ पहले आपको ये बातें जानना बहुत जरुरी है नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।
1. Exam Test Start करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी पहचान पत्र के के लिए एका ID दिखानी होती है जिसके लिए आप ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ) कुछ भी इस्तमाल कर सकते हो।
2. Exam के समय आपको कहीं उठकर नहीं जाना है जैसे पानी या बाथरूम के लिए। एक बार पूरा Exam ख़त्म करने के बाद ही आपको अपनी शीट से उठना है।
3. Exam देते समय किसी से भी बात नहीं करनी है।
4. Exam देते समय System में दूसरा Tab Open नहीं करना है।
5. अगर आप नकल करते हुए पकडे जाते हो तो आपका Exam Cancel किया जा सकता है।
6. अगर किसी कारण से परीक्षा से संपर्क टूट जाता है ( बार बार logout हो जाता है ) तो आधे घंटे के अंदर दुबारा से login कर लें नहीं तो आप Exam में Fail हो सकते हो )
7. बार -बार संपर्क हटने से आप अपनी परीक्षा खो सकते हो।
8. किसी गलत जवाब पर कोई अंक नहीं कटेगा, इसलिए सभी प्रश्नों का उत्तर दें।
9. परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40 नंबर लाने होंगे।
10. बिना तैयारी के Exam में बिल्क़ुल न जाएं नहीं तो आप Fail हो सकते हो।
11. Exam की तैयारी करने के लिए यहाँ पर Click कीजिए।
12. Exam की Online Practice के लिए यहाँ पर Click कीजिए।