One Nation One Ration के तहत आपको अलग राज्य के लिए अलग राशन कार्ड की जरुरत नहीं रहेगी। आप सिर्फ एक Ration Card से किसी भी राज्य में राशन ले सकते हैं।
अब जो नए राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं वे सभी राशन कार्ड One Nation One Ration के तहत ही बनाये जाएंगे।
इस राशन कार्ड को बनवाने के लिए आप घर बैठे भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माद्यम से अप्लाई कर सकते हो।
राशन कार्ड अप्लाई करने का सही तरीका निचे बताया गया है आपको बिलकुल उसी तरीके से अपने लिए भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है।
1. सब पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को खोलना है।
Website पर जाने के लिए आप ऊपर दी गयी फोटो पर क्लिक कर सकते हैं।
2. इसके बाद अपने Sign In वाले Section में Public Login पर Click करना है।
3. इसके बाद आपको Register / Sign Up पर Click करना है।
इसके बाद Service Type में Ration Card Select करना है।
इसके बाद आपको एक Reference Number मिल जाएगा।
इसके बाद दोस्तों आपको कुछ नहीं करना आपका सारा काम खत्म हो गया है।
कुछ ही दिनों में आपका राशन कार्ड आपको मिल जाएगा।
Ration Card का Status जानने के लिए आप Dashboard में Application का Status देख सकते हैं।
Ration Card के लिए किस तरह से Apply करना है इसके लिए आप निचे दी गयी Video को भी देख सकते हो।