SPAY INDIA APP की ID कैसे मिलती है। SPAY INDIA KI ID KAISE MILTI HAI | SPAY INDIA ID PROCESS

दोस्तों अगर आपको Money Transfer, Bill Payment और AEPS मतलब कि आधार कार्ड के जरिए Bank Account से पैसे निकालने या खाते का Balance चैक करने का काम करना है तो ये काम आप Spay India की जरिए बहुत ही आसानी से कर सकते हो।

कितने पैसे लगते हैं  

Spay India की ID लेने में कोई खर्चा नहीं आता है। मतलब की बिलकुल फ्री आप Spay India की ID ले सकते हो और Spay India Operator बन के आप ये सारे काम करके अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। 

क्या-क्या सामान आपके पास होना चाहिए 

Spay India App को आप मोबाइल में भी इस्तमाल कर सकते हैं और साथ साथ अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी इस्तमाल कर सकते हो। 

इसके अलावा आपको एक Bio Metric Device भी लेना होगा। 

Bio Metric Device आप किसी भी कंपनी का ले सकते हो। 

पर मार्किट में दो कपंनियों ( Morpho और Mantra ) के Bio Metric Device काफी पॉपुलर हैं।  

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे Click कर सकते हैं। 

ID कैसे मिलेगी 

दोस्तों अब समझ लेते हैं की Spay India की ID लेने का क्या Process है। 

  1. Spay India की Official Website पर जाना है। 
  2. Contact US वाले Section में Spay India की Email ID मिल जाएगी। 
  3. EMAIL ID को Copy कर लीजिए। 
  4. अब अपने Gmail Account में जाएगी। 
  5. Compose पर Click कीजिए। 
  6. TO में Copy Email को Paste कर दीजिए। 
  7. Subject में Spay India Retailer ID लिख दीजिए। 
  8. अब Email की Body में आपको एक Mail लिखनी है जो इस Type से हो 
Hello Sir
My Name is Rahul From Haryana
Sir I Want to Become Spay India Retailer 
I HAVE CSC Center / Mobile Shop / Grocery Store 
My Shop Address is : Shop Number 123 Pantari Colony Sector 68 Haryana
Mobile Number: 
Email ID: 

इसके Email के साथ आपको निचे दिए गए Documents भी Attach करने होंगे। 
  1. दुकान के अंदर और बहार की फोटो ( सामने खड़े होकर फोटो खिचवानी है )
  2. आधार कार्ड 
  3. पासपोर्ट साइज फोटो 
 इसके बाद आपको Email Send कर देनी है। 

यहाँ पर आपका सारा काम ख़त्म हो गया है अब आपको कुछ नहीं करना। 
इसेक बाद आपको ID मिल जाएगी। 

अगर Email भेजे हुए काफी दिन हो गए हैं और ID नहीं मिली है तो आप Spay India Customer Care से बात कर सकते हो। 

Spay India Customer Care का Number आपको Spay India की Website से मिल जाएगा। 

तो दोस्तों ये था पूरा Process Spay India की Retailer ID लेने का। 

इस अलावा आपको अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post