BANK Loan की EMI न भरने पर क्या होगा और ऐसे कौन से काम है जो Bank नहीं कर सकता।
अगर अपने किसी Bank से Loan लिया हुआ है और आप उसकी EMI समय पर भर देते थे। पर एक समय ऐसा आ गया की आप के पैसे नहीं है और आप EMI नहीं भर पा रहे हो।
तो ऐसे समय में बावजूद इसके की आप Bank की EMI नहीं भर रहे हो, तो भी ऐसे में Bank वाले आपके साथ में ये काम नही कर सकता।
F.I.R.
देखिये बैंक लोन की क़िस्त न भरना एक दीवानी मामला ( Civil Wrong ) है, न कि आपराधिक मामला ( Crime )
इसलिए अगर आप Loan की क़िस्त नहीं भर रहे हो तो इसे एक Crime नहीं माना जाएगा और इस वजय से Bank आप पर Police Complaint या F.I.R नहीं कर सकता।
नोट - यहाँ पर आपको एक चीज़ समझनी होगी कि अगर आप Fraud करते हो जैसे की अपने Bank को गलत / Fake Documents दिए या किसी तरह का झूट बोला तो फिर उस Case में Bank आप पर Fraud करने पर Police Complaint करा सकता है और आपके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है।
और अगर बैंक ये साबित कर देता है कि आपके पास पैसे है और फिर भी आप जानभूझकर Loan की क़िस्त नहीं भर रहे हो तो वहां पर भी Fraud करने के कारण Cheat करने के कारण आप पर Police Complaint F.I.R. भी हो सकती है।
After 3 Year Of Bank Loan Due Date
मान लीजिए आपको Bank का loan भरना था और Loan भरने की Last Date 2 April 2019 थी।
पर पैसे न होने के कारण आपने Loan नहीं भरा, और अब जो Date है वो है 2 April 2022 ।
तो ऐसे में " Refer The Schedule of Periods of Limitation given in The Limitation Act 1963 "
के अनुसार क्यूंकि Loan भरने या किसी भी प्रकार के भुगतान करने की Last Date को बीते हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं, तो इसको लेकर आप के ऊपर किसी भी प्रकार की क़ानूनी कार्यवाही नहीं हो सकती है।
इसलिए Bank आप पर Police Complaint या F.I.R नहीं कर सकता।
Bank Can't Claim Any Relative Property
यहाँ पर आपको एक चीज़ समझनी होगी की क्युँकि बैंक से लोन आप ने लिया था या आपके आपके नाम पर है तो फिर Loan को चुकाने की जिम्मेदारी भी आप की ही होगी।
और इसलिए आपके loan के लिए आपके Relative (रिस्तेदार) जिम्मेदार नहीं होंगे।
तो इस वजह से अगर आप Loan नहीं भरते हो तो ऐसे मैं बैंक आप के माता - पिता, भाई - बहन या किसी भी रिस्तेदार की प्रॉपर्टी को जब्त नहीं कर सकता।
हाँ अगर Property आपके नाम पर है तो उसे Bank Loan के भुगतान के लिए Claim कर सकता है।
नोट - यहाँ पर आपको ये भी ध्यान रखना है की अगर जान भूझकर अपनी प्रॉपर्टी किसी को Gift कर देते हो या बेच देते हो ताकि आपको Bank का पैसा न भरना पड़े।
तो ऐसे में Refer Sec 53 of The Transfer Of Property Act, 1882 के अनुसार उस बिक्री या गिफ्ट को Null & Void किया जा सका है।
Bank Can't Un-Lawful
देखिये बैंक को अपने पैसे लेने का पूरा अधिकार है पर इसके लिए उसे जो सही क़ानूनी प्रक्रिया है उसे के हिसाब से काम करना पड़ेगा।
पर पैसे निकलवाने के लिए बैंक किसी भी गैर क़ानूनी तरीका नहीं अपना सकता।
जैसे की बैंक अपने Agents भेज कर आपको धमका नहीं सकता या आपके साथ या आपके परिवार में किसी के साथ भी बदतमीजी नहीं कर सकता। न ही बैंक के Agents आपको बार बार फ़ोन के परेशान कर सकते हैं।
Bank Can't Take Away Your Legal Rights
इसका मतलब ये की आपके पास भी अधिकार हैं की आप Court में जाएं या Police के पास जाएं तो बैंक आपके इन अधिकारों के बीच नहीं आ सकता।
जैसे की अगर Loan Recovery के नाम पर अगर Bank आप से गुंडा गर्दी कर रहा है या किसी तरह का गलत काम कर रहा है तो आप भी Police के पास जाकर Bank के खिलाफ Complaint दर्ज करवा सकते हैं।
तो ये थे वो कुछ काम जो Bank नहीं कर सकता अगर आप उसके Loan की भरपाई नहीं करते हो तो।
इसके अलावा आप एक काम और कर सकते हो की आप Consumer Court में जा सकते हो वहां पर जाकर आप बैंक के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सके हो जैसे की
- आप बोल सकते हो कि बैंक ने मुझे EMI Due Date के बारे में नहीं बताया और Due Date पता न होने के कारन EMI Bounce हो गयी और आपका Civil Score खराब हो गया।
- आप बोल सकते हो की बैंक ने मुझे जिन सेवाओं का वादा किया था वो सेवाओं या सर्विसेज बैंक आपको नहीं दे रहा है।
- आप बोल सकते हो की मैंने से Loan Statement माँगा पर बैंक वालों ने मुझे Statement नहीं दी।
तो इस तरीके से अगर बैंक भी अपनी सेवाओं में किसी भी तरह की कोई कमी करता है तो आप उसकी शिकायत Consumer Court में कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप हमारे पेज को Follow भी कर सकते हैं।