TEC Final Exam में Pass होने के लिए कितने Marks की जरुरत होती है , TEC Final Exam Mobile में दे सकते हैं क्या ?

दोस्तों अगर आप अपना CSC सेंटर खोलना चाहते हो तो आपको पता है की CSC Center खोलने के लिए आपके पास TEC का CERTIFICATE होना चाहिए। 

TEC Certificate लेने के लिए आपको पहले TEC का Final Exam पास करना होता है।  

अगर आप किसी वजय से TEC EXAM में Fail हो जाते तो आपको दुबारा से 1469 रूपए की पेमेंट करनी पड़ती है , तो इसलिए आप Exam देने से पहले आप को कुछ चीज़ो को देख लें ताकि आपको कोई दिक्कत न हो। 

TEC Final Exam Related Questions

Qn. TEC Exam देने के लिए कितनी Qualification होनी चाहिए ?

Ans. TEC Certificate Exam में बैठने के लिए आपको कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए। हालाँकि इसके लिए किसी Computer Certificate की जरुरत नहीं होती है , बस आपको Computer चलना आना चाहिए। 

Qn. TEC Exam कौन से महीने में होते हैं ?

Ans. TEC Exam किसी एक महीने में नहीं होते हैं यह Exam पूरे साल ही होते रहते हैं, आप कभी नहीं TEC Exam के लिए Registration कर सकते हैं 

Qn. TEC Exam Fee कितनी होती है ?

Ans. TEC Exam देने के लिए आपको पहले TEC Registration करना होता है, जिसके लिए आपको 1469 रूपए की Registration Fee देनी होती है। 

Qn. TEC Exam किस दिन होता है ?

Ans. TEC का Final Exam आप सोमवार से शनिवार (छुट्टी के दिन को छोड़कर ) में से किसी भी दिन दे सकते हैं। 
यह Exam सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलता है। 

आप अपने हिसाब से इसी बीच कभी भी Exam दे सकते हैं। 

Qn. TEC Final Exam कितने घंटे का होता है ?

Ans. TEC का Final Exam 1 घंटे ( 60 मिनट ) का होता है। 

Qn. TEC Final Exam में कितने Question आते हैं ?

Ans. TEC Final Exam में 50 Question आते हैं। 

Qn. TEC Final Exam में Pass होने के लिए कितने Marks की जरुरत होती है ?

Ans. TEC Final Exam में पास होने के लिए आपको कम से कम 50 % Marks लाने होते हैं। मतलब की 50 Question में से आपके कम से कम 25 Question तो सही होने चाहिए। 

Qn. TEC Final Exam देने के लिए कितने Attempt मिलते हैं ?

Ans. TEC Final Exam देने के लिए Total 5 Attempt (Chance) मिलते हैं।

अगर आप एक बार Exam में Fail हो जाते हो तो आप एक बार और Exam दे सकते हो। 

Qn. TEC Final Exam में Fail हो गए तो क्या होगा ?

Ans. वैसे तो TEC Exam देने के लिए आपको 2 Attempts मिलते हैं, पर किसी वजय से अगर आप दोनों ही Attempts में फेल हो जाते हो तो आपको नए सिरे से Registration करना पड़ेगा और जिसके लिए आपको फिर से 1469 रूपए की Registration Fee देनी पड़ेगी। 

Qn. TEC Exam के लिए कहा जाना पड़ता है ?

Ans. दिखिए TEC Final Exam देने के लिए आपको कही जाने के जरुरत नहीं पड़ती। 

ये Exam Online ही होता है। 

Qn. TEC Final Exam Mobile में दे सकते हैं क्या ?

Ans. नहीं TEC का Final Exam मोबाइल में नहीं होता है , ये एग्जाम Computer या Laptop में ही होता है। 

Exam देने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर को Download करना पड़ता है जो आपको एग्जाम देने से पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में install करना होता है। 

इस Software में ही आपका Exam होता है। 

Qn. TEC Exam देने के कौन का COMPUTER या Laptop चाहिए ?

Ans. TEC Final Exam देने के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कम से कम 4 GB RAM और Windows 10 होनी चाहिए। 

Computer या Laptop में Webcams होना चाहिए अगर Webcams नहीं है तो आप अलग से कैमरा भी लगा सकते हैं। 

Computer या Laptop का Mic भी ठीक ढंग से काम करना चाहिए।   

Qn. Internet की Speed कितनी होनी चाहिए ?

Ans. TEC Final Exam देने के लिए Internet की Speed कम से कम 1 Mbps होनी चाहिए। 

Qn. TEC Exam देते समय साथ में क्या क्या होना चाहिए ?

Ans. TEC Exam में बैठने से पहले आपको अपने पास कुछ Documents ले कर  बैठना होता है। 

आपके पास आपका Original पैन कार्ड, Original आधार कार्ड  होना चाहिए। 

इसके अलावा आपको किसी ऐसी जगह बैठ exam देना जहाँ पर अच्छी रौशनी हो। 

किसी भी प्रकार का शोर शराबा नहीं होना चाहिए, शांति की जगह पर बैठ कर ही आपको एग्जाम देना होता है। 

Qn.TEC Exam एक बार में Pass कैसे करें ?

Ans. दोस्तों अगर आप TEC के Final Exam में एक बार में ही Pass होना चाहते हो तो Exam मैं बैठने से पहले आपको अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। 

Exam तैयारी के आप निचे दिए गए Pdf को Download कर लीजिए। 

Download TEC Final Exam Notes 
English PDF  Click Here
Hindi PDF Click Here


TEC Exam एक बार में पास कैसे करें  >>>Click Here<<<

इसके अलावा आपको कुछ सावधानियां भी रखनी पड़ेंगी। 

Qn. बिना तैयारी के एग्जाम देना 

Ans. सबसे पहली और सबसे बड़ी गलती यही है कि आप बिना तैयारी के ही EXAM देना शुरू कर देते हो, जिससे की आप Exam में फेल हो जाते हो ,

तो आप पहले अच्छी तरह तैयारी कर लें और उसके बाद ही एग्जाम दें। 

Exam की तैयारी करने के लिए Questions की Pdf आपको ऊपर ही मिल जाएगी। आप पीडीऍफ़ को Download करें और उसके बाद ही एग्जाम दें।  

Qn. मोबाइल में एग्जाम देने की कोशिश न करें 

Ans. जैसे की आपको पता है की TEC Final Exam मोबाइल में नहीं हो सकता है, बावजूद इसके अगर आप इस एग्जाम को मोबाइल में देने की कोशिश करोगे और बार बार लॉगिन करोगे तो हो सकता है की आपके सारे Attempt ख़तम हो जाएंगे और एक बार भी एग्जाम न दे पाओ। 

इसलिए अच्छा रहेगा की आप मोबाइल में ये एग्जाम देने की कोशिश न करें। 

Qn. सही Time पर ही Exam दें 

Ans. TEC Exam का सही Time - सोमवार से शनिवार और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। 

आप इसी टाइम ही अपना एग्जाम दें, ऐसा न हो की आप Sunday को एग्जाम देने बैठ गए या फिर किसी छुट्टी के दिन Exam देने बैठ गए। 

अगर आप ऐसा करते हो और Exam पोर्टल को बार बार Login करते हो तब भी आपके सारे Attempt ख़तम हो सकते हैं। 

तो आप ऐसा न करें सही समय पर ही अपना एग्जाम दें और उसी टाइम ही एग्जाम पोर्टल को लॉगिन करें। 

Qn. Exam में Cheating करना 

Ans. क्यूंकि ये एग्जाम लाइव होता है और आपको लगातार कैमरे की मदद से आप पर नज़र रखी जाती है 

तो अगर आप किसी भी प्रकार की नक़ल करते हो या अपनी गर्दन को बार बार इधर उधर करते हो तो आपको Warning मिल सकती है और ऐसा बार बार होने से आप के एग्जाम को कैंसिल किया जा सकता है 

Qn. इसके अलावा 

Ans. अगर आप अपना एग्जाम किसी और से दिलाते हो तो आधार कार्ड से फोटो मैच न होने के कारन आपका एग्जाम वही पर रुक जाएगा और आपको फेल कर दिया जाएगा। 

इसलिए अपना एग्जाम आप खुद ही दें, और शांति से बैठकर अपना एग्जाम दें। 

Download TEC Final Exam Notes 
English PDF  Click Here
Hindi PDF Click Here


TEC Exam एक बार में पास कैसे करें  >>>Click Here<<<

दोस्तों तो ये थी कुछ बातें जो आपको ध्यान में रखनी है Tec Final Exam देने से पहले। 

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा,

अगर पसंद आया है तो आप हमें Page को Follow कर सकते हैं। 

धन्यवाद। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post