Rajiv Pratap Rudy ने CSC को लेकर संसद में क्या कहा | Rajiv Pratap Rudy On CSC Center
21 मार्च 2022 को संसद के Zero Hours के दौरान माननीय Rajiv Pratap Rudy (बीजेपी) ने कहा कि CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर ) अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है।
इस बीच उन्होंने कुछ Proof के रूप में कुछ Documents भी दिखाए की किस तरह Application देने के बाद भी CSC काम नहीं करता।
यहाँ पर Rajiv Pratap Rudy ने ये इस और भी इशारा किया की कई लोग ऐसे भी है जो रोजगार न होने के अपना CSC Center खोलना चाहते हैं ताकि कुछ पैसा कमा सके और घर चला सकें।
पर CSC वालों की तरफ से उनकी Application को किसी न किसी बहाने से Reject कर दिया जाता है।
Rajiv Pratap Rudy ने ये भी बताया की कभी Personal Details match न होने के कारण तो कभी Bank Account Details Match न होने के कारण तो कभी किसी और चीज़ का कारण दे कर ये लोगों की Application को Reject कर देते हैं।
और इससे जो लोग CSC Center खोलना चाहते हैं उनके काफी इंतज़ार करना पड़ता है।
CSC के इसी बर्ताव के कारण Rajiv Pratap Rudy ने संसद में CSC को बंद करने की मांग की और कड़ी करवाई करने की भी मांग की।
दोस्तों आपका इस पर क्या विचार Please Comment करते बतायें, और आपको क्या लगता है की क्या वास्तव में CSC Center बंद होना चाहिए।
इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे इस पेज को Page को Follow कर सकते हो।
धन्यवाद।