घर बैठे और बिलकुल फ्री में अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड लिंक कैसे करें। Pan-Aadhaar Linking Process 2022
इस लिए इस काम को जितना जल्दी हो उतना जल्दी करवा लें।
आप 2 तरीकों से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
1. SMS भेजकर
आप SMS भेजकर भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवा सकते हैं, इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक SMS लिखकर 56677 पर भेजना होगा।
SMS आपको इस तरीके से लिखना है -
UIDPAN<space >12 अंको का आधार नंबर<space >10 अंको का पैन नंबर
इसके बाद आपको इस मैसेज को 56677 पर भेज देना है।
इसके बाद आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।
2. Online Income Tax Portal से
आप ऑनलाइन इनकम टैक्स के पोर्टल से भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Income Tax Portal पर जाना होगा।
Income Tax Portal पर जाने के लिए आप निचे दिए गए Link पर भी Click करे सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने ये पेज खुल जाएगा।
यहाँ पर आपको अपना ;
नाम
आधार कार्ड का नंबर
पैन कार्ड का नंबर
मोबाइल डालना होगा
उसके बाद आपको Submit पर click करना होगा।
और इस तरीके से आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
Official Website Of Income Tax Department
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar
तो दोस्तों इन तरीकों से आप घर बैठे और बिलकुल फ्री में अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हो।
उम्मीद करता हूँ आपको हमाया ये ब्लॉग पसंद आया होगा।
आप हमें Follow भी कर सकते हैं।
धन्यबाद।