TEC Final Exam देने के लिए कौन सी Windows होनी चाहिए |

अगर आप TEC का Exam देने जा रहे हो तो Exam देने से पहले आप अपने Computer या Laptop में ये चीज़े चैक कर लें और उसके बाद ही आप TEC का Exam दें नहीं तो आपका Exam Cancel भी हो सकता है और आपके 1479 रूपए की फीस भी बरबाद हो सकती है। 


अपना CSC Center खोलने या CSC ID लेने से पहले आपको TEC का Certificate लेना होता है। 

TEC Certificate लेने के लिए पहले TEC का Final Exam पास करना होता है।  

Final Exam देने से पहले आपको 10 Assessments Complete करने होते हैं और उसके बाद ही आप TEC का Final Exam दे पाओगे। 


TEC Assessments के लिए System Requirement क्या है :

Final Exam देने से पहले आपको 10 Assessments Complete करने होते हैं इन Assessments को किसी भी laptop या computer में दे सकते हो चाहे कोई भी window हो सभी में ये Assessments हो जाएंगे। 

और आप चाहे तो अपने Smart Phone या Tablet में भी इन Assessments को complete कर सकते हो कोई दिक्कत नहीं होगी। 

नोट- क्यंकि ये Assessments एक तरह से Pre-Exam की तरह ही हैं और इसमें पास या फ़ैल होने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता 
तो मेरे हिसाब से आपका जितना हो सके इन Assessments को Computer या laptop में ही देना चाहिए
जिससे की आपको पता चल सके की Final Exam किस तरीके से होगा और आपका उसमें मदद भी मिलेगी। 
जैसे ही आप TEC के 10 Assessments Complete कर लेते हो उसके बाद TEC का Final Exam देना होगा। 

TEC Final Exam के लिए System Requirement क्या है :

Final Exam देने से पहले आप प्रश्नो की अच्छी तरह तैयारी कर लें तैयारी करने के लिए तैयारी करने के लिए Questions की Pdf Download कर लीजिए। 


अगर आप इन सभी Questions को अच्छी तरह पढ़ लोगे तो आप आसानी से एक बार ही पास हो जाओगे 

Exam देने से पहले आप ये चीज़े चैक कर लें और उसके बाद ही आप TEC का Exam दें- 
  • Final Exam में कुल 50 Question पूछे जाएंगे।
  • Exam पास करने के लिए कम से कम 25 Question सही होने चाहिए। 
  • Final Exam सोमवार से शनिवार (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे) तक होता है। 
  • laptop या computer में कम से कम 4 GB RAM होनी चाहिए। 
  • laptop या computer में Windows 10 OS होना चाहिए। 
  • laptop या computer में Camera होना चाहिए अगर नहीं है तो आप अलग से Webcam भी लगा सकते हैं। 
  • laptop या computer का Mic ठीक होना चाहिए। 
  • Internet की Speed कम से कम 1 Mbps होनी चाहिए। 
  • Exam देते समय शांति होनी चाहिए और वहां पर रौशनी भी होनी चाहिए ताकि आपके Face कैमरे में साफ़ दिखाई दे। 
  • Exam के समय अपने पास अपना Aadhaar Card या Pan Card (Original) लेकर बैठें। 
दोस्तों तो ये सभी points आपको ध्यान रखें TEC Final Exam देने से पहले। 

इसके आलावा आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना होगा उसके लिए आप हमारी ये वीडियो देख सकते हैं >


दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए आप हमें Follow भी कर सकते हैं। 

धन्यवाद। 

 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post