CSC ID Approve होने में इतना Time क्यों लगता है ?

आपने TEC का Exam भी दे दिया और आपको TEC Certificate भी मिल गया है और आपने CSC ID के लिए Registration भी कर दिया और आपको Reference Number भी मिल गया है। 



ये सब होने में आपका काफी टाइम और पैसे भी खर्च हो गए पर Reference Number मिलने के बाद आपकी सुई अटक जाती है 

क्यूंकि जब भी आप अपना status चैक करते हो वह पर आपका Status Under Review ही दिखाता है 

और ऐसा होते-होते 1 महीना निकल गया या हो सकता है की 6 महीने भी निकल गए हों पर अभी भी आपकी ID Approve नहीं हुई है।  

तो आज के इस ब्लॉग में हम यही बात करने वाले हैं की आखिर CSC ID Approve होने में इतना ज्यादा Time क्यों लगता है >>

देखिये दोस्तों ऐसा नहीं है कि हमेशा ही CSC ID Approve होने में लगता है कभी-कभी CSC ID मिलने में मात्र 2 घंटे लगते हैं, जब मैंने अपनी CSC ID का Registration किया था तो मेरी ID मात्र 2 घंटे में ही ही Approve हो गयी थी। 

मैंने किस तरीके Apply किया इसके लिए आप मेरी ये वीडियो देख सकते हो। 


अब हम जान लेते कि CSC ID Approve होने में इतना समय क्यों लगता है। 

देखिये ID Approve होने में Time लग रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं 

  1. CSC ID Approve होने कम से कम 30 दिन का इंतज़ार करना पड़ता है तब तक आप आराम से रहिये। 
  2. दूसरा और सबसे आम कारण ये है की आप जहाँ रहते हो वहाँ पर कितने CSC Center है और कितने नए CSC Center की जरुरत है। अगर नए CSC Center की जरुरत है तो आपकी ID जल्दी approve हो जाएगी नहीं तो Time लग सकता है 
  3. तीसरा कारण ये हो सकता है कि आपका जो District का DM है उनके पास इतने अधिक Registration आते हैं जिस वजह से हर Registration को check करने  approve करने में टाइम लग जाता है। 
  4. चौथा कारण ये हो सकता है कि आपका जो District का DM है वो अपना काम ठीक ढंग से न कर रहा हो या रिश्वत ले कर ID Approve कर रहा हो उस Case में भी आपकी ID Approve होने  Time लग सकता है। 

CSC ID जल्दी से Approve कैसे करवाएं :

दोस्तों जैसे की आपको पता है कि District Manager ही आपकी ID को जल्दी Approve करा सकते हैं तो अगर आपको भी अपनी ID को जल्दी Approve करानी है तो आप CSC DM को Contact कर सकते हैं। 
DM का Contact Number आपको http://bankmitra.csccloud.in/ पर मिल जाएगा। 


यहाँ पर अपने State और District के हिसाब से DM की Contact Details आपको मिल जाएगी। 

आप DM को Phone कीजिए और उनसे बहुत प्यार से बात कीजिए, जितनी प्यार से आप बात करोगे और जितना उनको अपनी बातों में फसा पाओगे उतना चांस है की आपकी ID जल्दी Approve  हो जाए। 

दोस्तों तो ये था एकमात्र तरीका जिससे आप अपनी CSC ID को जल्दी से Approve करा पाओगे। 

उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो Please आप हमें Follow कर लीजिए ताकि आपको ऐसे ही जानकारी समय-समय पर मिलती रहें। 

धन्यवाद।  

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post