अगर आपको अपने TEC Certificate कोई Correction करवानी है तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करके बहुत ही आसानी से अपनी Correction करवा पाओगे।
अगर आप CSC ID के लिए Registration कर रहे हो और आपका Registration बार-बार Details Match न होने की वजह से बार-बार रिजेक्ट कर दिया जाता है, हो इस Case में ऐसा हो सकता है है की आपके TEC Certificate में कोई Detail आपकी Detail से Match नहीं कर रहीं है।
तो ऐसे में ये जरुरी होता है पहले आप अपने सभी Documents से अपनी Details Match कर लीजिए -
जैसे की अपना Pan Card, Aadhar Card, Bank Account Details अगर इन सभी Documents में आपकी Details बिलकुल एक जैसी है
और अपने भी CSC Registration में बिलकुल यही Details डाली है और उसके बावजूद आपके सामने Details Not Match का Error आ रहा और आपका CSC रजिस्ट्रेशन Cancel हो रहा है.
तो ऐसा मुमकिन है की आपने TEC Certificate के रजिस्ट्रेशन में कुछ Details गलत भर दी हैं जो की आपके Documents से Match नहीं कर रही हैं और इसी वजह से आपके सामने Details Not Match का Error आ रहा है.
अब हम जान लेते हैं कि आपके TEC Certificate में कौन-कौन चीज़ें गलत हो सकती हैं जिसको आपको सही करवाना पड़ सकता है और उसके बाद ही आप CSC ID के लिए Registration कर पाओगे।
- Name
- Father Name
- Date Of Birth
- State
- District
- Photo
अब हम जान लेते हैं कि आपको अपने TEC Certificate में किस तरीके से Correction करवानी है :
Correction करवाने के लिए आपको TEC के Support Team को एक Email भेजना होता है जो की आपको इस तरीके से लिखना होता है -
Subject
जिस भी चीज़ में आपको Correction करवानी है वो आपको Subject में लिखनी होगी।
जैसे की अगर आपको अपने Father Name में Correction करवानी है तो आपको लिखना होगा -
"Father Name Correction In TEC Certificate "
इसी तरीके से अगर आपको अपनी Photo Change करवानी है तो आपको लिखना होगा -
"Photo Correction In TEC Certificate "
तो इस तरीके से आपको जो भी Correction करवानी है उस हिसाब से आपको Subject में लिखना होगा
Mail Body
Subject लिखने बाद अब बारी आती है Mail Body की, कि आपको अपने मेल में क्या लिखना है। तो यहाँ पर आपको Details लिखनी होती है। example के लिए:-
मान लीजिए अगर किसी को अपने TEC Certificate में Father Name सही करवाना है तो जैसे मैंने निचे लिखा हुआ है आपको भी same to same लिखना है बस जहाँ पर मेरी Details है वहां पर अपनी details डालनी है-
My Name Is Hansraj Singh
Recently I Passed My TEC Exam Online & Get My TEC Certificate
TEC Number - TEC******
Correct Father Name As Per Aadhaar Card - Ram Singh
Attached ID Proof - Aadhaar Card
Error - Father Name did not match with my Aadhaar Card
Please correct it as soon as possible
तो इस तरीके से आपको जो भी Correction करवानी है उस हिसाब से आप लिख देना। Send To
अब आप इस मेल को निचे दी गयी Email ID पर भेज दीजिए :-
अब दोस्तों हमारा सारा काम खत्म हो गया है अब आपको कम से कम 10 दिन का इंतजार करना होगा और आपकी Correction हो जाएगी।
उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा, अगर आया है तो इसे Follow करना न भूलें।
धन्यवाद।