PF निकालने के लिए Form 15 G कैसे भरें (2022-2023) | Form 15 G For PF Withdrawal

अगर आपने अपनी कंपनी को 31 मार्च 2023 से पहले छोड़ दिया है और आप अपना PF का पैसा निकालने के लिए Form 15G भरना चाहते हो तो यहाँ पर आपको सारी जानकारी मिलेगी ।  

form 15g, form 15g kaise bhare, form 15g for pf withdrawal, download form 15g for pf withdrawal, how to fill form 15g, download form 15g pdf, how to fill form 15g for 2021-2022

 FORM 15G FOR PF WITHDRAWAL


कृपया Form 15G भरने से पहले निचे दी गयी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि आगे आपको कोई दिक्कत न हो। 

किसको भरना है Form 15G:

  • PF से मिलने वाला कुल पैसा (Employee Share + Employer Share) 50,000 रूपए से ज्यादा है 
  • PF कटते हुए अभी 5 साल पुरे नहीं हुए हैं 
  • वह व्यक्ति जो INCOME TAX नहीं भरता हो

Form 15G के कौन-कौन से पेज भरने ( Fill ) करने होते हैं:

Form 15G में दो पार्ट होते हैं जिसमें से आपको सिर्फ पहला पार्ट (Part-I) ही भरना होता है, (Part- II) आपको खाली छोड़ना है। 

EPFO के Portal पर Form 15G के कौन-कौन से पेज Upload करने होते हैं:

PF Apply करते समय आपको EPFO के Portal पर Form 15G के दोनों पार्टों (Part-I & Part-II ) को स्कैन करके अपलोड करना होता है। 

Form 15G भरने का सही तरीका:

चलिए अब देख लेते हैं की PF निकालने के लिए आपको Form 15G किस तरीके से भरना हैं ,

यहाँ पर में आपको Form 15G के पार्ट 1 के सभी कॉलम को एक -एक करके बताने वाला हूँ 

Column
 No.
Particular 
1. आपका नाम आएगा 

2. आपका पैन कार्ड नंबर आएगा 

3. Individual लिखना है 

4.2022-2023 (Previous Year)

5. Resident लिखना है 

6. Column No 16 से Column 12 तक मैं आपको अपना पता लिखना है   

13. अपनी Email ID लिखनी है

14. मोबाइल नंबर 

15(A) अगर आपने पिछले 6 वर्षों में किसी भी वर्ष INCOME TAX दिया है तो YES पर टिक लगाएं , अगर नहीं दिया तो NO पर टिक लगाएं         
         
15(B) अगर दिया है तो जिस वर्ष दिया है उस वर्ष का ASSESSMENT YEAR लिखें 

16. EMPLOYER SHARE और EMPLOYEE SHARE का मिलाकर (TOTAL) जितना पैसा PF से मिलने वाला है वो यहाँ लिखें 

17. (Column No 16 में जितना पैसा लिखा है + 1 अप्रैल 2022 से कंपनी छोड़ने तक जितना पैसा कमाया है ) दोनों को जोड़कर लिख दीजिए 

18. इस FORM 15G को छोड़कर अगर आपने इस साल किसी और जगय के लिए भी FORM 15G भरकर दिया है तो उसकी DETAIL यहाँ दे दीजिए , अगर नहीं भरा तो इस खाली छोड़ दीजिए 

19. SI NO. = 1

IDENTIFICATION NUMBER = UAN NUMBER  /  PF NUMBER

NATURE OF INCOME = PF WITHDRAWAL

SECTION 192 A

AMOUNT = Column No 16 में जितना Amount लिखा है , वही यहीं पर भी लिख दीजिए 

ये सब भरने के बाद आपको नीचे SELF DECLARATION देना होगा

 Download Form 15G PDF





इसे आपको इस तरीके से भरना है 

SIGNATURE OF THE DECLARANT =  अपना साइन कर दीजिए

I/WE के बाद अपना नाम लिख दीजिए 

PREVIOUS YEAR ENDING ON = 31 MARCH 2023

ASSESSMENT YEAR = 2023 -2024

PLACEउस जगय का नाम जहाँ से फॉर्म भर रहे हो

DATE = उस दिन की DATE जिस दिन ये फॉर्म भर रहे हो 

SIGNATURE OF THE DECLARANT =  अपना साइन कर दीजिए 



 दोस्तों ये था पूरा और सही तरीका FORM 15G को भरने का  

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप हमारे पेज को Follow भी कर सकते हैं। 

धन्यवाद। 

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post