Kendriya Vidalaya School (KVS) Admission Process 2024 , AGE Limit, Documents List, Eligibility Criteria

History of Kendriya Vidalaya School (KVS School)

केन्द्रीय विद्यालय भारतीय शिक्षा संस्थानों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इन विद्यालयों की स्थापना 1963 में की गई थी और उनका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना था। इन विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाता है ताकि छात्रों को विशेषज्ञता की दिशा में पढ़ाई करने में सहायता मिल सके।

केन्द्रीय विद्यालयों की विशेषता यह भी है कि यहाँ पर विभिन्न भाषाओं का अध्ययन भी किया जाता है। छात्रों को न केवल हिंदी और अंग्रेजी की शिक्षा मिलती है, बल्कि उन्हें अन्य राष्ट्रीय भाषाओं का भी अध्ययन करने का मौका मिलता है। इससे छात्रों की विशालता में वृद्धि होती है और वे विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों का अध्ययन कर सकते हैं।

केन्द्रीय विद्यालयों में छात्रों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इनमें संस्कृति एवं कला के कार्यक्रम, खेल एवं खेलकूद के महत्वपूर्ण समारोह, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लेक्चर्स आदि शामिल होते हैं। इससे छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रूचि और नवीनतम ज्ञान का अवलोकन करने का मौका मिलता है।

KVS School Admission Process 2024 

केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में संचालित होती है:

1. Official Notice 

Admission शुरू होने से पहले KVS School की Official Website पर एक Notice जारी किया जाता है। इस Notice में Admission को लेकर सारी चीज़ें लिखी होती हैं, जैसे कि 

Admission कब से Start होंगे, Guidelines क्या रहेंगी, Admission का Process क्या रहेगा इत्यादि।  

2. Registration 

Official Notification आने के बाद Admission Start हो जाते हैं। 

Admission दो तरह से होते हैं:

Online Mode :

Balvatika 1, 2, 3 और Class 1st के फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट पर निकलते हैं, इसके अलावा आप KVS School में जाकर भी वहाँ पर फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं। 

Offline Mode: 

Class 2 से लेकर  Class 12th तक के फॉर्म ऑफलाइन भरे जाते हैं। इसके लिए आपको नज़दीकी KVS School जाना होगा और वहां के Notice Board पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। 

Note - जिस दिन से Admission शुरू होते हैं उस दिन सुबह 10 बजे से फॉर्म भरने चालू होते हैं और जिस दिन फॉर्म भरने की Last Date होती है उस दिन शाम 7 बजे तक फॉर्म भरे जाते हैं। 

3. List / लॉटरी आउट 

जिन बच्चों के फॉर्म ऑनलाइन भरा हुआ था उनका रिजल्ट भी ऑनलाइन  ही आएगा और जिनका ऑफलाइन भरा गया था उनका रिजल्ट ऑफलाइन KVS School के नोटिस बोर्ड पर आएगा। 

Admission Close होने के 15 दिन के अंदर 1st List / Result निकाल दी जाती है, इसकी जानकारी आपको KVS की Official Website पर और KVS School के Notice Board पर मिल जाती है। 

इस List में उन बच्चों का नाम लिखा होता है जिनको Admission के लिए Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा। 

वैसे KVS School के Staff भी जिन बच्चों का नाम List में आता हैं उनके Parents को Call करके बता देते हैं। 

Note - यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि ,सिर्फ पहली List की Information आपको Online Website पर दिखाई जाएगी, इसके बाद 2nd, 3rd और 4th List आपको ऑफलाइन KVS School के Notice बोर्ड पर ही मिलेगी। 

4. Documents Verification 

जिन बच्चों का नाम List में आता है उनको Documents Verification के लिए Selected KVS School में जाकर अपने Documents को Verify कराना होता है। 

Documents की पूरी List आपको निचे मिल जाएगी, कृपया उसे ध्यान से देखें ताकि बाद को आपको दिक्कत न आये। 

जिन बच्चों के पास अधूरे Documents या फ़र्ज़ी डाक्यूमेंट्स मिलते हैं उनका Admission कैंसिल कर दिया जाता है। 

5. Unique ID Generate 

जिन बच्चों के Documents Verify हो जाते हैं उनको एक Unique ID दी जाती हैं। 

6. Fee Payment / Admission Confirm 

Unique ID मिलने के बाद Parents अपने बच्चे की Admission Fee की Payment करते हैं और इसके बाद बच्चे का Admission Confirm हो जाता है। 

दोस्तों ये था केंद्रीय विद्यालय स्कूल में एडमिशनकराने का पूरा प्रोसेस। 

Documents Required for KVS Admission 2024

केंद्रीय विद्यालय स्कूल (KVS) में अपने बच्चे का Admission कराने के लिए आपके पास निम्नलिख्ति डाक्यूमेंट्स होने चाहिए:

Aadhaar card 

Passport Size Photo

Birth Certificate 

EWS Certificate / BPL Certificate 

ST / OBC / SC Cast Certificate ( Child / Father Cast Certificate )

Address Proof 

Service Certificate (Govt Employee)

Transfer Certificate (From Last 7 Years)

Disability Certificate 

Blood Group Certificate (Child)

Distance Declaration Certificate

SGC (Single Girl Child) Certificate : Need After Admission 

Note- अगर आपके पास इनमें से कोई Document नहीं है तो उसको जल्दी बनवा लीजिए, क्यूंकि बिना Document के आपके बच्चे का Admission Cancel हो सकता है। 

KVS Admission Age Limit:  (As on 1 April 2024) 

Class  Age (Min) Age (Max)
Balvatika 1 3 4
Balvatika 2 4 5
Balvatika 3 5 6
Class 1st 6 8
Class 2nd 7 9
Class 3rd 7 9
Class 4th 8 10
Class 5th 9 11
Class 6th 10 12
Class 7th 11 13
Class 8th 12 14
Class 9th 13 15
Class 10th 14 16

KVS School Admission Category Vise Reservation 

KVS School में अलग -अलग कोटे के हिसाब से फॉर्म भरे जाते हैं, जिनमें निम्न प्रकार से सीट्स रिज़र्व रहती हैं। 

Category   Seats Reserve 
RTE (Right to Education) 25%
OBC  27%
SC 15%
ST 7.5%
SGC (Single Girl Child) 2%
DA (Disability Students) 1%


FAQs related to Kendriya Vidalaya School Admission 

केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन एडमिशन के लिए छात्र को केन्द्रीय विद्यालय की Official Website पर जाकर आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा।

केन्द्रीय विद्यालय में Admission के लिए कौन-कौन से Documents चाहिए ?

केंद्रीय विद्यालय स्कूल (KVS) में अपने बच्चे का Admission कराने के लिए आपके पास निम्नलिख्ति डाक्यूमेंट्स होने चाहिए:

Aadhaar card 

Passport Size Photo

Birth Certificate 

EWS Certificate / BPL Certificate 

ST / OBC / SC Cast Certificate ( Child / Father Cast Certificate )

Address Proof 

Service Certificate (Govt Employee)

Transfer Certificate (From Last 7 Years)

Disability Certificate 

Blood Group Certificate (Child)

Distance Declaration Certificate

SGC (Single Girl Child) Certificate : Need After Admission 

केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन की फीस क्या है?

केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन की फीस हर क्लास के हिसाब से अलग होती है। पर अगर किसी बच्चे का एडमिशन RTE (Right to Education) Category में हुआ है तो उसके लिए कोई फीस नहीं देनी होती। आठवीं क्लास तक बिलकुल फ्री मं वह पढ़ाई कर सकता है। 

केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता क्या होती है?

केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता में मास्टर्स डिग्री, बीएड या डीएलएड, सहित होनी चाहिए और उन्हें सम्मानित शिक्षा संस्थानों से प्रमाणित होना चाहिए।

केन्द्रीय विद्यालयों में छात्रों के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं होती हैं?

केन्द्रीय विद्यालयों में छात्रों को विभिन्न सुविधाएं जैसे की विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, खेल के मैदान, संगीत शाला, ग्रंथालय, आदि प्रदान की जाती हैं।

केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

KVS School में एडमिशन के लिए बच्चे के उम्र 3-8 साल तक होती है। 

केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए घर से स्कूल की दुरी कितनी होनी चाहिए ?

शहर में रहने वालों के लिए घर से स्कूल की दूरी 5 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

गांव में रहने वालों के लिए घर से स्कूल की दूरी  8 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

नोट : सिर्फ RTE Category के अंतर्गत Admission कराने वालों की लिए घर से दुरी का प्रावधान है। 

क्या केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए माता -पिता या बच्चों का टेस्ट होता है ?

सिर्फ 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए बच्चों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है, बाकी किसी भी क्लास में एडमिशन के लिए न तो माता पिता का कोई एग्जाम होता है और न ही बच्चों का। 

एक साथ कितने KVS School में Admission के लिए Apply कर सकते हैं ?

जब आप ऑनलाइन KVS School में Admission के लिए Online Registration करते हैं तो 1 Registration से आप एक साथ तीन  KVS School को Select कर सकते हैं। 

 

Official Website Click Here
Admission 2024-25 Notice Click Here
Online Admission Click Here

और पढ़ें

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post