FAEA Scholarship 2023-24 : पैसे कैसे मिलेंगे, Bank Details कैसे जोड़ें ?

FAEA Scholarship 2023-2024

FAEA Scholarship (2023-24)

FAEA Scholarship क्या है, कितने पैसे मिलते हैं, Bank Account कैसे Add करें। 

FAEA Scholarship क्या है ?

FAEA Scholarship एक भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति है। FAEA का अर्थ होता है "Foundation For Academic Excellence & Access"। यह छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

FAEA Scholarship प्राथमिकता से वंचित छात्रों को समर्थन प्रदान करने का प्रयास करती है जो विभिन्न शिक्षा स्तरों (प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन) में पढ़ रहे हैं। इस छात्रवृत्ति का उद्घाटन वर्ष 2006 में किया गया था।

छात्रों को FAEA Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए कुछ मानदंड पूरे करने होते हैं, जिनमें वित्तीय जरूरत, उच्चतम शैक्षिक प्रदर्शन, और सामाजिक आवश्यकताएं शामिल होती हैं। छात्रों को छात्रवृत्ति राशि का उपयोग अपने शिक्षा खर्चों के लिए करने की अनुमति होती है।

FAEA Scholarship कौन-कौन Apply कर सकता है ? 

  • 12th Pass Students 
  • Under Graduate Students 

Note: 
  • जिन Students का 12th Class का Results नहीं आया है वे अपने 11th Class के Marks के आधार पर Apply कर सकते हैं । 
  • जो Students Graduation कर रहे हैं और उन्होंने 1st Year Clear कर लिया है वे भी आगे के लिए FAEA के लिए Apply कर सकते हैं । 

Can 10th Pass Students Fill FAEA Scholarship Form?

No, 10th Pass Students faea scholarship का Form नहीं भर सकते। 

FAEA Scholarship Last Date क्या है ?

30 June 2023

Process to Apply FAEA Scholarship Online ?


FAEA Scholarship Amount ?

FAEA Scholarship Amount कितना है / FAEA Scholarship से कितने पैसे मिलेंगे ?

FAEA Scholarship से आपको निम्लिखित के लिए पैसे दिए जाएंगे :

  • Tuition Fee 
  • Maintenance Allowances / Hostel 
  • Mess Charges as per norms 

Number of Scholarships Available ?

50

How to Add Bank Account in FAEA Scholarship Form ?

जब आप ऑनलाइन FAEA Scholarship का फॉर्म भरते हो तो वहाँ पर आपको Bank Account Number Add करने का Option नहीं मिलता है। 

ऐसा इसलिए है, क्यूंकि जो Students FAEA Scholarship का Form भरेंगे उनमें से कुछ Students को FAEA Officials के द्वारा Select किया जाएगा और उसके बाद ही उन Students से Bank Account Details ली जाएंगी। 

What to fill in the Reference Section in FAEA Scholarship Form?


Reference के लिए आप निम्न में से किसी भी Details दे सकते हैं जो आपके बारे में बता सकते हैं जैसे कि आपके :

  • School Teachers 
  • Collage Professors 
उम्मीदवारों को दिए गए 2 विकल्पों में से कम से कम एक व्यक्ति को चुनना चाहिए जो उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हो और उनके कार्य कौशल और शैक्षणिक क्षमता का निरीक्षण और मूल्यांकन करने की स्थिति में हो। कम से कम एक रेफरी औपचारिक शैक्षणिक संस्थान से होना चाहिए। यदि आप साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए संक्षिप्त सूचीबद्ध हैं तो FAEA सीधे रेफरी को लिखेगा।

FAEA Scholarship Form भरने के बाद क्या करना है ?

अगर आपने FAEA Scholarship 2023-24  के लिए Online Form भर दिया है और आपको Confirmation Code मिल गया है तो 

  • आप अपने Application Form का Printout निकाल कर अपने पास रख लीजिए, इस Printout को या किसी और Documents को कहीं पर भी भेजने की जरुरत नहीं है। 
  • अब आपका सारा काम खत्म हो गया अब आपको कुछ नहीं करना। 
  • इसके बाद का पूरा Process निचे बताया गया है कृपया उसे पढ़िए। 

FAEA Scholarship के पैसे कैसे मिलेंगे ?

FAEA Scholarship से पैसे निचे दिए गए तरीके से मिलते हैं :

  • सबसे पहले Students को FAEA की Official Website पर जाकर Scholarship का Form भरके अपना Confirmation Code प्राप्त करना होगा 

  • इसके बाद FAEA Officials द्वारा Students को Interview के लिए बुलाया जाएगा 

  • Interview Venue तक आने-जाने का किराया भी FAEA Official द्वारा दिया जाता है ( ये बात FAEA के Latest Term & Condition पर निर्भर करती है कि वो किराया देंगे या नहीं। )

  • Interview में आने वाले Question की List आपको निचे मिल जाएगी 

  • जो Students Interview को Pass कर लेंगे उन Students से Bank Details लेकर Scholarship का पैसा मिल जाएगा। 

FAEA Scholarship Interview Questions ?

देखिये, अगर आप को FAEA Officials की तरफ से Interview के लिए Call आता है तो आपको इस Interview को बिलकुल भी हलके में न लें क्यूंकि इसी Interview के Base पर Decide होगा कि आपको Scholarship मिलेगी या नहीं। 

निचे आपको 20 Imp Questions या यूँ कह लीजिए कि ये Questions काफी सालों से Scholarship Interview में पूछे जा रहे हैं। 

तो आप इन सभी Questions की तैयारी करके जाइये। 

FAEA Scholarship Interview Questions :

1. अपने बारे में बताइये ?

2. अपनी Strength और Weakness के बारे में बताइये ?

3. आपको क्यों लगता है कि हम आपको ही Scholarship क्यों दें ?

4. अपने जीवन का लक्ष्य बताइये ?

5. आप अपने जीवन में किसको आदर्श मानते हैं ?

6. आपके पिता की वार्षिक आय क्या है ?

7. आपके पिता क्या काम कर सकते हैं ?

8. Scholarship से मिलने वाले पैसे का क्या करोगे ?

9. Family Background के बारे बताइये ?

10. अगर आप को Scholarship नहीं मिलेगी तो क्या करोगे ?

11. आप के परिवार के कितने सदस्य हैं जो पैसे कमाते हैं ?

12. आप अभी कहाँ पर पढ़ाई कर रहे हो ?

13. अभी आप पढ़ाई का खर्चा कैसे पूरा कर रहे हैं ?

14. आप इसी Collage में ही क्यों पढ़ाई करना चाहते हैं ?

15. आप इसी Course को क्यों करना चाहते हैं ?

16. इस Course को करने के बाद आगे पढ़ाई करोगे या नौकरी करोगे ?

17. आपके द्वारा की गई एक गलती के बारे में बताइये जिसको लेकर आपको आज भी पछतावा होता है ?

18. आप अपने आप को अगले 5 सालों में कहाँ पर देखते हैं ?

19. आपके द्वारा किया गया कोई ऐसा काम जिसको लेकर आप आज भी गर्व महसूस करते हैं ? 

20. क्या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं ?

Important links

Apply For Scholarship  Click Here
Registration  Click Here
Login Click Here
FAEA official Website Click Here

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post