PPP Operator ID Registration Process
अगर आपको Family ID बनाने के लिए Operator ID लेनी है तो आपको निचे लिखे पुरे Process को Follow करना पड़ेगा
2. इसके बाद आपको Register New Account पर Click करना है
3. इसके बाद आपको अपनी Email ID और एक Password बना कर Register पर Click करना है।
4. इसके बाद आपके Email ID पर Confirmation का Email जाएगा, आपको उस Link पर Click करके Confirmation देना है।
5. इसके बाद आपका Account Successful बन जाएगा।
6. इसके बाद आपको Login पर Click करना है।
7. Login करने के लिए Email ID और Password को डालें जो अभी आपने बनाया था।
8. इसके बाद आपको अपना Aadhaar Card का Number डालना है।
9. इसके बाद आपके Aadhaar Card में जो Mobile Number Register है उस पर एक OTP आएगा।
10. OTP डालकर आपको Submit पर Click करना है।
11. इसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा, जिसमें आपकी सारी Details भरी होंगी।
12. इस Form में जो Details नहीं भरी उनको भर दीजिए। \
13. इसके बाद जिस भी Bank Account में आप Family ID का Commission लेना चाहते हैं उस Bank Account को Add कर दीजिए।
14. इसके बाद आपको Submit पर Click करना है।
15. अब आपकी KYC Complete हो चुकी है।
16. अब आपको कुछ दिन Wait करना होगा उसके बाद आपका ID बन जाएगी और उसके बाद आप Customer का Family ID बना सकते हो।
Important Links |
||
PPP Operator ID Registration | Click Here | |
PPP Official Website | Click Here | |
Video से समझने के लिए | Click Here |