CSC ID असली है या नकली कैसे Check करें। Check CSC ID Online

अगर आप को CSC ID मिल गयी है और आप को ये जानना है कि ये CSC ID असली है या नकली है या आप किसी दूसरे की CSC ID का पता करना है कि ये CSC ID कहीं Fraud तो नहीं 

तो इसको Check करने के लिए आपको सबसे पहले इस पेज पर आना है। 


  • इसके बाद आपको यहाँ पर CSC ID भरना है। 
  • इसके बाद Fingerprint पर Click करना है। 
  • इसके बाद Captcha को भरना है। 
  • इसके बाद अगर CSC ID नकली हुई तो CSC ID Invalid लिख के आएगा। 
  • अगर CSC ID असली है तो Fingeprint मांगेगा। 
Important Link
CSC Official Website Click Here
Check Your CSC ID Click Here
Watch Video Click Here
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post