दोस्तों अगर आप एक पेंशनधारी हैं तो आपको 30 नवम्बर 2022 तक अपना Life Certificate या Jeevan Praman पत्र बनवाना पड़ेगा।
अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो आपको दिक्कत हो सकती है और आपकी आने वाली Pension भी रोकी जा सकती है, इसलिए बिलकुल भी देरी न करें और तुरंत ही अपना Life Certificate या Jeevan Praman पत्र बनवा लें।
कैसे बनवाएं
आप लाइफ सर्टिफिकेट / जीवन प्रमाण पत्र बनवाने को दो तरीकों से बनवा सकते हो।
1. Offline ( बैंक में जाकर )
2. Online ( CSC Center पर जाकर या घर पर ही मोबाइल से )
CSC Center पर कैसे बनता है
देखिये अगर आपको मोबाइल चलाना नहीं आता है और न ही आपके घर में कोई ऐसा है जिसको मोबाइल चलाना आता हो तो ऐसे में आप अपना Life Certificate या Jeevan Praman नज़दीकी CSC Center पर जाकर बनवा सकते हैं।
CSC Center पर Life Certificate या Jeevan Praman बनवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और Pension की Passbook लेकर जाना होता है।
आप अपना मोबाइल फ़ोन भी लेकर जाएं क्यूंकि आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाता है जिससे की आप Life Certificate या Jeevan Praman बनता है।
जैसे ही आपका Life Certificate या Jeevan Praman बन जाता है तो आपके Mobile Number पर एक Pramaan ID आती है और Successfully Submit का Msg आता है।
इसके बाद CSC Center वाला आपको एक Slip निकाल कर दे देता, जिस पर आपकी फोटो भी होती है।
ये Slip ही आपका Life Certificate या Jeevan Praman पत्र है।
इसके बाद आपको कुछ नहीं करना आपका Life Certificate या Jeevan Praman Submit हो चुका है।
घर पर ही मोबाइल से कैसे बनता है
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में निचे दिए गयी Website पर जाना होगा।
इसके बाद आपको निचे मोबाइल पर क्लिक करना है।
Application को Install करने के बाद आपको वापस से मेल खोलनी है और इस बार पहले वाले Link पर Click करना है। Application को Install कर लेना है।
Application को Install करने के बाद Open कर लेना है और Basic Permission भी दे देनी है।
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का नंबर, मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी यहाँ पर भर देनी है।
OTP डाल कर Submit पर Click करना है।
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड वाला नाम यहाँ पर डालना है। और Save पर Click करना है।
इसके बाद Yes पर Click करना है।
इसके बाद आपके फ़ोन का कैमरा ऑन हो जाएगा। आपको कैमरा में देखना है। कैमरा में देखते समय अपनी पलकों को झपकाते रहें।
इसके बाद अब आपको जिसका Life Certificate या जीवन प्रमाण पत्र बनाना है उसका आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (मर्जी है) डालनी है। OTP डाल कर Submit कर देना।
इसके बाद आपको पहले की तरह पेंशनर व्यक्ति का Face Verification करना होगा Face स्कैनिंग के समय पलकें भी झपकाते रहना। तभी Face Scanning Successful हो पाएगा।