डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBUs) क्या है ?
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार एक DBU वह जगह/ दुकान है जहाँ पर आपको मौजूदा बैंकिंग सुविधाऐं (जैसे की बैंक अकाउंट ओपन, खाता चैक आदि ) के साथ साथ फाइनेंसियल सुविधा और डिजिटल/ऑनलाइन सुविधा एक ही जगह और एक ही छत के निचे मिलेंगी।
इन DBUs की सबसे खास बात यह होगी की इनमें Self Service की सुविधा भी रहेगी। मतलब की जो लोग educated हैं और अपने आप ऑनलाइन कोई काम कर सकते हैं वो लोग इन DBUs सेण्टर में आकर खुद भी अपना फॉर्म वग़ैरा भर सकते हैं।
और जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं उनके लिए DBUs सेंटर पर कार्यरत अधिकारी ही उनका काम करेंगे।
डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स लाने का मुख्य उद्देश्य Banking Procedure को पहले से भी ज्यादा सरल बनाना है।
इसके साथ साथ दूसरे को पैसे भेजना (Money Transfer) और Loan लेने जैसे काम भी बहुत आसान हो जाएंगे।
16 अक्टूबर 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 75 DBUs (Digital Banking Units) का उद्घाटन किया गया है।
मुख्य सरकारी बैंक जिन्होंने DBUs खोले
State Bank Of India ने 12 DBUs Open किये हैं।
Bank Of Baroda ने 8 DBUs Open किये हैं।
और Union Bank Of India ने 6 DBUs Open किये हैं।
इनके आलावा कई और बैंको ने भी अपने DBUs ओपन किये हैं।
प्राइवेट बैंक जिन्होंने DBUs खोले
ICICI Bank और HDFC Bank ने भी अपने DBUs खोलने के लिए Announcement कर दिया है।
डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स ग्राहकों को शिकायत निवारण सेवाएं भी प्रदान करेंगे। कंप्यूटर और इंटरनेट ने भारत और दुनिया में बैंकिंग के एक नए युग की शुरुआत की। DBU इसे एक कदम और आगे ले जाने का वादा करते हैं।
इसके आलावा :-