PAN Card को Aadhaar Card से अलग Address पर कैसे मगाएं। PAN Card ko different Address par kaise magaye

Pan Card को Aadhaar Card से अलग Address पर कैसे मगाएं। 


अपनी दुकान पर पैन कार्ड मगवाने के लिए आपको निचे दी गयी PDF को Download करना होगा।  

नमस्कार दोस्तों,

अगर आप पहली बार Pan Card बनवा रहे हो या आपका Pan Card कहीं पर खो जाने के कारण आपने दुबारा से Pan Card के लिए Apply किया है।

तो यहाँ पर दोस्तों आप जानते हैं कि Pan Card दो तरीकों से आपके पास पहुँचता है:-

पहला तरीका  ( 1sT Method ) –

इस तरीके में आपने जो Email ID अपने PAN Card Application Form में भरी थी उसी Email ID पर Income Tax Department द्वारा E-PAN कार्ड भेजा जाता है।

यह PDF File में होता है जिसको आप Printout निकलवा कर कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

E PAN Card भी Physical Pan Card की तरह पूरी तरह मान्य होता है।

दूसरा तरीका ( 2nd Method ) -

अगर आपने Pan Application Form में Physical Pan Card के लिए Apply किया है तो Income Tax Department आपके पास Physical Pan Card  भेजता है ( प्लास्टिक वाला पैन कार्ड )

यह आपके पास Post Office या Courier के द्वारा भेजा जाता है।

दोस्तों यहाँ पर फिजिकल Pan Card की बात करें तो आमतौर पर Income Tax Department आपका Pan Card आपके Aadhaar Card  वाले Address पर ही भेजता है।

पर कई बार ऐसा होता है की आपके Aadhaar Card पर जो Address  होता है आप उस Address पर नहीं रहते।

जैसे की हो सकता है कि आपके Address में आपके गांव का Address  हो और अब आप शहर में नौकरी करने या रहने आ गए हो।

या

ऐसा भी हो सकता है कि आप कहीं पर किराये पर रहते हैं और आपके Aadhaar Card  में भी वहीँ का Address हो और अब आप दूसरी जगह पर रहने आ गए हों।

तो ऐसे में आपके साथ दिक्कत ये होती है की आपका Pan Card तो आता है आपके Aadhaar Card  वाले Address पर और क्यूंकि अभी आप वहां नहीं रहते इस वजह से आपका Pan Card आपको मिल नहीं पता है और Income Tax Department  के पास वापस चला जाता है।

यहाँ पर आपके पास दो तरीके होते हैं जिससे की आप आपने Pan Card  को अपने पास मंगा सकते हैं।

Aadhaar Card  में Address Change  करवा कर

दोस्तों आप आपने Aadhaar Card  में Address Change  करवा कर अपना Pan Card अपने Address पर मंगा सकते हैं।

Aadhaar Card  में  Address Change  करवाने के लिए आपको किसी नज़दीकी CSC Center या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

अगर हम पैसे की बात करें तो Aadhaar Card में Address Change  करवाने के लिए आपको 50 रूपए की Fee देनी पडती है।

अपनी दुकान पर पैन कार्ड मगवाने के लिए आपको निचे दी गयी PDF को Download करना होगा।  

Supporting Document:

Aadhaar Card  में Address बदलवाने के लिए आपको कुछ Documents भी देने पड़ते हैं।

ADDRESS Proof  के लिए आप निम्नलिखित Documents दे सकते हैं :

1. Passport

2. Bank Statement/ Passbook

 3. Post Office Account Statement/ Passbook

 4. Ration Card

5. Voter ID

6. Driving License

7. Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU

 8. Electricity Bill (not older than 3 months)

9. Water Bill (not older than 3 months)

10. Telephone Landline Bill (not older than 3 months)

11. Property Tax Receipt (not older than 1 year)

12.Credit Card Statement (not older than 3 months)

13. Insurance Policy

14. Signed Letter having Photo from Bank on letterhead

15. Signed Letter having Photo issued by registered Company on letterhead

16. Signed Letter having Photo issued by Recognized Educational Institution on letterhead or Photo ID having address issued by Recognized Educational Institution

17. NREGS Job Card

18.Arms License

19. Pensioner Card

20.Freedom Fighter Card

 21. Kissan Passbook

22.CGHS/ ECHS Card

23.Certificate of Address having photo issued by MP or MLA or MLC or Gazetted Officer or Tehsildar on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

24.Certificate of Address issued by Village Panchayat head or its equivalent authority (for rural areas) on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

 25.Income Tax Assessment Order

26.Vehicle Registration Certificate

27. Registered Sale/ Lease/ Rent Agreement

28.Address Card having Photo issued by Department of Posts

29.Caste and Domicile Certificate having Photo issued by State Govt

30.Disability ID Card/ handicapped medical certificate issued by the respective State/ UT Governments/ Administrations

 31. Gas Connection Bill (not older than 3 months)

32.Passport of Spouse

33.Passport of Parents (in case of Minor)

34.Allotment letter of accommodation issued by Central/ State Govt. (not more than 3 years old)

35.Marriage Certificate issued by the Government, containing address

36.Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of Rajasthan

37. Certificate from Superintendent/ Warden/ Matron/ Head of Institution of recognized shelter homes or orphanages etc. on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

38.Certificate of Address having photo issued by Municipal Councillor on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

39.Identity Card issued by recognized educational institutions

40.SSLC book having photograph

 41. School Identity card

 42.School Leaving Certificate (SLC)/ School Transfer Certificate (TC), containing Name and Address

43.Extract of School Records containing Name, Address and Photograph issued by Head of School

44.Certificate of Identity containing Name, Address and Photo issued by Recognized Educational Institution signed by Head of Institute on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

45.Certificate of identity containing Name, DOB and Photograph issued by Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update

Pan Card को Office Address पर कैसे मगाएं

अगर आप चाहो तो आप अपने Pan Card को Aadhaar Card वाले Address की बजाय अपने Office / Company  के Address पर भी मंगा सकते हो।

इसके लिए आपको पैन कार्ड Application Form में ADDRESS For Communication वाले Coloum में Office Select करना होगा।

और Address वाले Coloum में Resident Address के साथ अपना Office / Company का Address भी भरना होगा।

Supporting Document:

Signed Letter having Photo issued by registered Company / Office  on letterhead

CSC Center वाले अपनी दुकान पर Pan Card कैसे मागंते हैं 

दोस्तों, आपने ये चीज़ देखी होगी कि कई दुकानदार जो Pan Card बनवाते है अगर आप उनसे बोलते हो की हमारे आधार कार्ड में जो पता है वो गांव का है इसलिए आप हमारा पैन कार्ड अपनी दुकान पर ही मगवा लो तो वो आपसे कुछ ज्यादा पैसे लेते हैं पर आपका काम हो जाता है। 

तो वो दुकानदार ऐसा क्या करता है कि बिना Address Proof के ही आपका पैन अपनी दुकान पर मगवा लेता है ?

देखिये दोस्तों इसकी एक ट्रिक है पर अगर आप उस दुकानदार से उस ट्रिक के बारे में पूछोगे तो वो आपको नहीं बताएगा इसलिए क्योंकि ट्रिक बताने के बाद उसकी कमाई का जरिए ख़तम हो जाएगा। 

पर दोस्तों आप टेंशन मत लीजिए, मैं आज आपको बताने वाला हूँ उस ट्रिक के बारे में जिसके बाद आप भी बिना Address Proof के आप भी किसी का पैन कार्ड अपनी दुकान पर मगवा पाओगे। 

ट्रिक को जानने के लिए आपको निचे दी गयी Pdf File को Download करना पड़ेगा।


इस को Download करने के बाद आप भी समझ जाएंगे की बाकी दूकानदार किस तरीके से अपने पास Pan Card मगवां लेते है और फिर आप भी उन्ही की तरह पैसे कमा पाओगे।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post