लड़की का अपने पिता की संपत्ति पर कितना अधिकार होता है, और कब लड़की को अपने पिता की संपत्ति नहीं मिलती है।
हेलो दोस्तों ,अगर आप जानना चाहते है की बेटियों का पिता की प्रॉपर्टी पर कितना हक़ होता है, कब वो प्रॉपर्टी के लिए क्लेम कर सकती है ,और कब नहीं कर सकती और कौन कौन सी प्रॉपर्टी पर उनका हक़ होता है तो इस ब्लॉग में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
तो चलिए शरुवात करते है |
क्या एक महिला को पिता के मरने के बाद सम्पति मिलती है या नहीं ?
हिन्दू उत्तराधिकारी अधिनियम 2005 के अनुसार :
कुवारी या शादीसुदा बेटी पिता की प्रॉपर्टी मे बेटे के बराबर रहेगी हिस्सेदार |
सुप्रीम कोर्ट के बेटीको भी पिता का वंश बढ़ाने वाली सम्पत्ति बताया है |
अगर पुत्र नहीं है तो पुत्री को ही मिलेगी पिता की सारी सम्पत्ति |
पिता की खुद की अर्जित सम्पत्ति पर होगा बेटी का हक़ |
पिता की नीचे दिए गयी सम्पत्ति पर होता है बेटी का बेटे की तरह समान हक़ |
ASSETS :
1 BANK
2 . PROPERTY
3 . MUTUAL FUND
4 . SHARE
5 . INSURANCE
6 .CASH /GOLD JEWELLERY
किस Condition में महिला को पिता की सम्पत्ति मे हिस्सा नहीं मिलेगा ?
जब तक माता-पिता जीवित है जब तक कोई भी LEGAL HEIR पिता की सम्पत्ति मे हिस्सा नहीं माँग सकते |
अगर माता -पिता ने अपनी कोई सम्पत्ति अपने जीते जी किसी को गिफ्ट के रूप मे दे दी है ,तो ऐसी प्रॉपर्टी और पैसे के लिए माता -पिता की DEATH के बाद क्लेम नहीं किया जा सकता |
GIFT DEED नहीं है तो LEGAL HEIR CLAIM कर सकते |
अगर WILL मे नाम नहीं है तो CLAIM नहीं कर सकते |
अगर बेटी एक बार CONSENT दे देती है ,की उसे प्रॉपर्टी मे हिस्सा नहीं चाहिए, तो वह बाद मे इसके लिए दावा नहीं कर सकती |