क्या सभी CSC VLE को Police Verification Certificate बनवाना होगा ?

क्या सभी CSC VLE को Police Verification Certificate बनवाना होगा ?

हाल ही में दिनेश त्यागी ने अपने Tweet के माद्यम से बताया है की सभी VLE जो अपना CSC Center चला रहे हैं उनको 30 जून तक CSC Portal पर अपना Police Verification Certificate बनवा कर अपलोड करना होगा। 

और जो VLE ऐसा नहीं करेगा उसके CSC ID बंद कर दी जाएगी। 


यहाँ पर हम कुछ FAQ ( प्र्श्न ) लेंगे जो आपको इसको समझने में मदद करेंगे। 

  1. क्या CSC VLE को हर साल Police Verification Certificate बनवाना पड़ेगा ?
Yes , हाँ। 

       2. क्या में Expire वाला Police Verification Certificate लगा सकता हूँ जब तक की नया नहीं बन जाता ?

नहीं. लगा सकते पर फिर भी एक बार अपने CSC DM से बात करके Confirm कर लेना। 

        3. Police Verification Certificate कहाँ पर Upload करना है क्यूंकि CSC Portal पर तो इसे Upload करने के Link नहीं आ रहा है ?

Police Verification को आप या तो Bank Mitra Portal पर जाकर VLE Information Update में Upload कर सकते हो या फिर आप DM से भी इस बारे में बात कर सकते हो वो आपको इस बारे में पूरी जानकारी दे देंगे। 

        4. क्या सभी राज्यों के VLE को Police Verification Certificate बनवाना पड़ेगा ?

Yes हाँ। 

         5. Police Verification Certificate जो Online बनता है उसी को Upload करना है ?

हाँ वही Upload करना है। 

 तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप हमारे पेज को Follow भी कर सकते हैं। 

धन्यवाद।  

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post