PM Kisan Physical Verification | सभी किसानों को करवाना होगा Physical Verification
PM Kisan धारकों को करवाना होगा Physical Verification, जी हाँ अपने सही पढ़ा।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर लाभ उठा रहे किसानों के लिए एक बड़ी Update है की उन सभी अब अपना Physical Verification करना होगा।
आप जानते हैं की पहले इस योजना के अंतर्गत PM Kisan Ekyc करवाई गयी है जो अभी भी हो रही है
ये Basically एक डिजिटल रूप से उन सभी किसान भाईओं की जाँच पड़ताल कर रही है जो PM Kisan Yojna के अंतर्गत 2000 रूपए की राशि ले रहे हैं।
इस जाँच के बाद अगर कोई भी किसान अपात्र पाता है तो उसे इस योजना से हटा दिया जाएगा और आगे से उसे 2000 रूपए की राशि भी नहीं मिलेगी।
चलिए अब जान लेते है की PM Kisan के Physical Verification में क्या होता है ?
PM Kisan के Physical Verification में सभी किसानों के भूमि रिकॉर्ड और उनके टैक्स पेपर चेक किये जाएंगे।
यह भी पता किया जाएगा कि सम्बंदित किसान किसी विभाग में अधिकारी कर्मचारी व राजनेता व डॉक्टर वकील तो नहीं है और
अगर ऐसा पाता है तो फिर उस किसान भाई को इस योजना से हटा दिया जाएगा और आगे से उसे 2000 रूपए की राशि भी नहीं मिलेगी।
और जितना भी लाभ अभी तक उस किसान भाई ने लिया है इस योजना के अंतर्गत उसे वह सरकार को लौटना पड़ेगा।
आखिर सरकार क्यों कराना चाहती है किसानों का Physical Verification | इसका उद्देश्य क्या है ?
PM Kisan सम्मान निधि योजना के भीतर लाभ पाने वाले किसानों का ब्यौरा साफ़ सुथरा करने व अपात्र लोगों को योजना से बहार निकालने के लिए सरकार इस तरीके के जांच पड़ताल कराती है।
इसके तहत Ekyc के माद्यम से ऑनलाइन जाँच चल रही है और अब Physical Verification के जरिए ऑफलाइन जांच ही शुरू की जाएगी।
Physical Verification के लिए क्या करना होगा | कैसे कराएं Physical Verification
PM Kisan सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव एक लगभग 5% किसानों का Physical Verification कृषि अघिकारियों के माद्यम से किया जाना है।
इन 5% किसानों के नाम का चयन Random व संदिग्ध होने के आशंका के आधार पर किया जाएगा।
मतलब की जाँच अधिकारियों को जिस किसान संदेह होगा केवल उसी का Physical Verification किया जाएगा।
इसके लिए आपको कही दौड़ भाग करने की जरुरत नहीं है।
अगर आपका नाम जांच की लिस्ट में आता है तो आपको पचांयत सचिव या पटवारी, लेखपाल आदि के माद्यम से सुचना दे दी जाएगी।
जिसके बाद आपको एक फॉर्म भर के Physical Verification हेतु जमा करना होगा।