NSEIT Aadhaar Operator / Supervisor Certificate लेने के बाद क्या करें। What do After Aadhaar Operator / Supervisor Certificate

अगर आपने आधार ऑपरेटर / सुपरवाइजर एग्जाम पास कर लिया है और आपके पास आधार ऑपरेटर / सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट है। 

और अब आप सोच रहे हो की इस सर्टिफिकेट का फायदा क्या है। 

तो इस ब्लॉग में हम इसी के बारे में बात करेंगे की इस सर्टिफिकेट का फायदा क्या है और ये सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्या क्या कर सकते हैं। 

देखिये NSEIT Aadhaar Operator / Supervisor Certificate लेने के बाद आप दो काम कर सकते हो :-

A . किसी आधार केंद्र में काम कर सकते हो 

अगर आपने आधार ऑपरेटर / सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट ले लिया है तो आप किसी CSC सेंटर में आधार कार्ड का काम कर सकते हो। 

या आप चाहे तो किसी बैंक में बैठकर भी आधार कार्ड का काम कर सकते हो। 

इसके अलावा हर District में समय-समय पर आधार से जुड़े काम के Tenders निकलते हैं , आप उन Tenders कर्ताओं से संपर्क कर सकते हो। 

और उनके पास जाकर काम कर सकते हो। 

नोट - पर यहाँ पर आपको एक चीज़ ध्यान रखनी होगी कि सिर्फ आधार ऑपरेटर / सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट से आप अपना खुद का आधार सेवा केंद्र नहीं खोल सकते। 

आप बस किसी के साथ में ही काम कर सकते हो। 

B . अपना आधार केंद्र शुरू कर सकते हो 

अगर आप किसी के निचे काम नहीं करना चाहते और अपना खुद का आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हो तो सिर्फ आधार ऑपरेटर / सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट से काम नहीं चलेगा। 

इस सर्टिफिकेट के आलावा भी कुछ और सर्टिफिकेट भी चाहिए तब जाकर आप अपना आधार सेवा केंद्र खोल पाओगे। 

अब बात कर लेते हैं की एक आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए -

1. CSC ID 

आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए CSC की ID अनवार्य होती है बिना CSC ID के आप 

आप आधार केंद्र नहीं खोल सकते। 

CSC ID लेने के लिए आपको पहले आपको TEC / CCE का Exam देना होता है। 

और जब आप इस Exam में पास हो जाते हो तब आपको TEC /CCE का Certificate मिल जाता है। 

TEC /CCE का Certificate मिलने के बाद आप CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। 

और अगर आप के सारे Documents सही होते हैं तो CSC ID, Registration करने के 30 दिनों के अंदर-अदंर आपके Email पर भेज दी जाती है। 

CSC ID Registration को वीडियो के माद्यम से समझने के निचे दी गयी वीडियो को देख सकते हैं:-

2. IIBF Certificate   

आधार केंद्र खोलने के लिए आपके पास IIBF ( Indian Institute of Banking and Finance) का Certificate होना चाहिए। 

IIBF का Certificate लेने के लिए आपको IIBF का Exam Pass करना होता है। 

IIBF Exam की फीस 1000 रूपए तक होती है। 

IIBF का Exam देने लिए कम से कम योग्यता 12th Pass होनी चाहिए। 

IIBF Exam से सम्बंधित और जानकारी के लिए आप इसके Official Website पर पढ़ सकते हो। 

Link - http://www.iibf.org.in/index.asp  

3. Bank BC Code 

आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए आपके पास Bank BC Code भी होना चाहिए। 

Bank BC Code के लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देता होता। 

इसके लिए बस आपको उस Bank में जाना होता है जिस Bank का BC Code आपको चाहिए। 

Bank मैनेजर से बात कीजिए और अगर Bank आपकी बात से संतुष्ट होता है तो वह आपको BANK BC Code दे देगा। 

4. Police Verification Certificate  

आधार केंद्र खोलने के लिए ऊपर बताये गए 3 सर्टिफिकेट के आलावा आपको Police Verification Certificate भी लेना अनिवार्य होता है। 

Police Verification Certificate आपको उसी जगह का लेना होता है जहाँ पर आपका CSC Center है। 

Police Verification Certificate भी आप आसानी से आपके SP Office जाकर बनवा सकते हैं। 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको समझ आ गया होगा की आपको ऑपरेटर / सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट लेने के बाद क्या करना है। 

इसके बाद भी कोई Doubt है तो आप हमें निचे comment भी कर सकते हैं। 

आपको Reply जरूर मिलेगा। 

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post