Federal Bank Scholarship 2023 | 100% Scholarship + Laptop | Upto 1 Lakh / Year | Apply Now


FEDERAL BANK HORMIS MEMORIAL FOUNDATION SCHOLARSHIPS 2023-24
फेडरल बैंक हॉर्मिस मेमोरियल फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए फॉर्म निकल गए हैं, जिन छात्रों को नीचे उल्लिखित पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश दिया गया है। यह छात्रवृत्ति हमारे संस्थापक, स्वर्गीय श्री के पी होर्मिस की स्मृति में शुरू की गई है।
निम्नलिखित Courses के लिए Scholarship Form भर सकते हैं
MBBS
Engineering
B Sc. Nursing
MBA
B Sc (Agriculture)
निन्मलिखित राज्यों के Students इस Scholarship के लिए Form भर सकते हैं।
Gujarat
Karnataka
Kerala
Maharashtra
Punjab
Tamil Nadu
Scholarship Details
Selected Students को Tuition Fee और अन्य शैक्षणिक खर्चों की 100% प्रतिपूर्ति की जाएगी रसीदें जमा करने पर कॉलेज की शुल्क संरचना के अनुसार, अधिकतम ₹ 1 लाख प्रति वर्ष। छात्र एक Personal Computer या Laptop (अधिकतम ₹ 40,000/-) के लिए पात्र हैं प्रतिपूर्ति की जाएगी।
हर विषय में एक सीट शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए आरक्षित है,For Personal With Disability Students ( Minimum 40% Disability + Certificate)
Document Required
Applicant Photo
Id Proof (PAN, AADHAAR)
College ID Proof
Admission Proof
Marksheet of Last Exam
Family Income Proof ( Not More Than 3 lakh / year)
PWD Certificate
Domicile Certificate
Address Proof
Important Links
Official Website Click Here
Apply Now Click Here
Form कैसे भरें Click Here
Last Date
17/12/202
Selection Procedure
Short list Candidate Based on Marks / Family Income / PWD
Interview
Final Shortlist

Federal Bank Scholarship Interview Questions ?

देखिये, अगर आप को Federal Officials की तरफ से Interview के लिए Call आता है तो आपको इस Interview को बिलकुल भी हलके में न लें क्यूंकि इसी Interview के Base पर Decide होगा कि आपको Scholarship मिलेगी या नहीं। 

निचे आपको 20 Imp Questions या यूँ कह लीजिए कि ये Questions काफी सालों से Scholarship Interview में पूछे जा रहे हैं। 

तो आप इन सभी Questions की तैयारी करके जाइये। 

Federal Bank Scholarship Interview Questions :

1. अपने बारे में बताइये ?

2. अपनी Strength और Weakness के बारे में बताइये ?

3. आपको क्यों लगता है कि हम आपको ही Scholarship क्यों दें ?

4. अपने जीवन का लक्ष्य बताइये ?

5. आप अपने जीवन में किसको आदर्श मानते हैं ?

6. आपके पिता की वार्षिक आय क्या है ?

7. आपके पिता क्या काम कर सकते हैं ?

8. Scholarship से मिलने वाले पैसे का क्या करोगे ?

9. Family Background के बारे बताइये ?

10. अगर आप को Scholarship नहीं मिलेगी तो क्या करोगे ?

11. आप के परिवार के कितने सदस्य हैं जो पैसे कमाते हैं ?

12. आप अभी कहाँ पर पढ़ाई कर रहे हो ?

13. अभी आप पढ़ाई का खर्चा कैसे पूरा कर रहे हैं ?

14. आप इसी Collage में ही क्यों पढ़ाई करना चाहते हैं ?

15. आप इसी Course को क्यों करना चाहते हैं ?

16. इस Course को करने के बाद आगे पढ़ाई करोगे या नौकरी करोगे ?

17. आपके द्वारा की गई एक गलती के बारे में बताइये जिसको लेकर आपको आज भी पछतावा होता है ?

18. आप अपने आप को अगले 5 सालों में कहाँ पर देखते हैं ?

19. आपके द्वारा किया गया कोई ऐसा काम जिसको लेकर आप आज भी गर्व महसूस करते हैं ? 

20. क्या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं ?



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post