Delhi University PG Courses के Entrance Exam कब से Start होंगे। DUET 2022 | Delhi PG Admission Exam 2022

Delhi University PG Courses के Entrance Exam कब से Start होंगे।  

दोस्तों दिल्ली यूनिवर्सिटी के PG Courses जिसमें की LLB, B.ED, M.A, M.COM, M.SC, etc. कोर्सेज आते हैं, उसके Admission के लिए Entrance Exam नहीं हुए हैं। 

हालाँकि 30 जून 2022 को फॉर्म भरने की Last Date थी। 

मतलब दोस्तों फॉर्म को करीब 60  दिन पूरे हो चुके हैं पर अभी तक Entrance Exam को लेकर किसी भी तरह की कोई Update नहीं हैं कि Entrance Exam कब होंगे। 

अगर हम पिछले साल 2021 की बात करें तो NTA ने ये Exam 26 September से लेकर 1 October के बीच में करवाया था। 

पर दोस्तों अब जाकर कुछ अलग - अलग न्यूज़ मीडिया से कुछ खबरें निकल कर आ रही है जिसमें की DUET 2022 कब से Start होंगे इसके बारे में कुछ बताया गया है। 

ये खबरें इस प्रकार हैं। 

1. Times Now 

दोस्तों Times Now की Education News में DUET EXAM 2022 की Update को लेकर Article सामने आया है। 

" DU Officials have suggested that the DUET 2022 Exam for PG Admission is likely to be conducted by NTA in the Month of October. Speaking to PTI, DU Registrar has stated that DUET 2022 exam is expected to be held in the second week of October "

इस Article में ये बताया गया है की Delhi University (DU) के Registrar विकास गुप्ता ने यह जानकारी दी है की Delhi University के PG Courses के Entrance Exam (DUET 2022) October 2022 के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं। 

और इसके लिए जो Official Notice है वो बहुत ही जल्द Website पर Release कर दिया जाएगा। 

और क्यूंकि Date Sheet 15 दिन पहले ही आ जाती है तो 

अगर वास्तव में आपके Entrance Exam अक्टूबर के 2nd Week में होंगे तो इस हफ्ते में Date Sheet NTA की Official Website पर या DU के Official Website पर आ जाएगी।  

 धन्यवाद। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post