Name Correction in NSC of post office | Post Office की National Saving Certificate ( NSC ) में अपना नाम किस तरीके से सही करें।

Post Office की National Saving Certificate ( NSC ) में अपना नाम किस तरीके से सही करें। 

नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग में बात कर रहे हैं की किस तरीके से आप Post Office की NSC यानि कि National Saving Certificate में अगर आपका नाम गलत हो गया है तो उसे आप किस तरीके से सही करवा सकते हो। 

देखिये पहले आपको में ये बता दूँ की Online आप National Saving Certificate में Correction नहीं करवा सकते। इसके लिए आपको Post Office के Portal पर Link नहीं मिलेगा। 

चलिए अब जान लेते हैं कि आखिर आप किस तरीके से अपने NSC Certificate में नाम या कोई भी Correction करवा सकते हो। 

इसका एक मात्र तरीका है वो भी Offline है। 

जी हाँ आपके एक Application लिखनी होगी। और इस Application को KYC फॉर्म के साथ लगाकर भरकर जमा करना होगा। 

KYC Form आपको Post Office से ही मिल जाएगा। 

चलिए अब देख लेते हैं की आपको आपको Correction के लिए Application लिखनी किस तरीके से है। 

उदारहण के लिए निचे आपको एक Sample के रूप में एक Application दिख रही होगी। 



एक बार Post Office में भी पता कर लेना हो सकता है आपको Correction के लिए फॉर्म Post Office में ही मिल जाए। 

अगर पोस्ट ऑफिस में Form नहीं मिलता है तब आपको ठीक इसी तरीके से एक Application लिखनी है आप चाहो तो इस Print करके भी लिख सकते हो। 

इस Application में आपको निम्नलिखित चीज़े लिखनी होंगी। जैसे कि :

  • पोस्ट ऑफिस की उसे ब्राँच का नाम जहाँ पर आप इस Application को जमा करवाओगे। 
  • Subject में लिख देना की आप अपने NSC Certificate में क्या Correction करवाना चाहते हो। 
  • अपना पोस्ट ऑफिस का अकाउंट नंबर 
  • NSC Certificate का नंबर 
  • अपना नाम 
  • पिताजी का नाम 
  • किस Date पर NSC Account खुलवाया था 
  • गलती से क्या लिख गया है और सही में क्या लिखवाना है। 
इस Application पर आप अपने Sign भी जरूर करें। 

इस Application के साथ आपका ID Proof के रूप में Documents भी लगाने होंगे,और साथ ही साथ जो Correction आपको करवानी है उसके लिए भी कोई Proof लगा देना, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, NSC Certificate . 

इसके बाद आपको इस Application को Post Office में जमा करना होगा। 

और उसके बाद आपके NSC Certificate भी Correction हो जाएगी। 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप हमारे पेज को Follow भी कर सकते हैं। 

धन्यवाद। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post