TATA India Consumer Fund ( Direct Growth Plan ) | Monthly Income Plan | Benefits | Key Features
आज हम बात करने वाले है TATA Company के Monthly Investment Plan के बारे में कि ये Plan कैसे काम करता है और क्या आपको इसमें अपना पैसा लगाना चाहिए कि नहीं।
क्यूंकि ये Scheme TATA की एक Mutual Fund Scheme है और Mutual है इसका मतलब है की आपको इसमें हर महीने पैसे भरने हैं और जब चाहे इसमें से पैसे निकाल सकते हो और आप चाहो तो एक Time Period पूरा होने के बाद आप पूरा पैसा एक साथ निकलने की जगह हर महीने भी अपना पैसा धीरे धीरे निकाल सकते हो।
इसके बाद हम इस Scheme के Key Feature के बारें में जान लेते है :
Scheme Objective
TATA के इस Investment Plan में आप जीतना भी पैसा Invest करते हो उसका 80% हिस्सा Equity में Invest किया जाता है ताकि आपका पैसा बहुत से बढ़ सके।
इसमें आपका पैसा मुख्य रूप से Automobiles, M&E (Media & Entertainment ), FMCG, Textiles Sectors में लगाया जाता है।
देखिये यहाँ पर आप एक चीज़ देखिये की इस scheme में आपके पैसे को उन Sectors में लगाया जा रहें है जो की Consumption-Oriented, मतलब जो की कभी बंद नहीं हो सकते।
इससे एक फायदा यह है की आपका पैसा Safe रहेगा क्यूंकि ये Sector कभी बंद नहीं होंगे, और दूसरा फायदा यह है कि आपका पैसा बढ़ता ही रहेगा।
Fund Manager
क्युंकि ये एक Mutual Fund Plan है तो यहाँ पर Fund Manager का एक मुख्य Role रहता है।
Fund Manager के ही आपके पैसे को आगे Invest करता है।
अगर Fund Manager को मार्किट के पूरी Knowledge है उसके पास अच्छा Experience है और साथ ही साथ अगर वो पूरी Research के बाद ही आपका पैसा कही लगाएगा तो आपके पैसे के बढ़ने के chance बढ़ जाते हैं।
और अगर Fund Manager ही बेकार है तो सकता है की आपके आपके पैसे डूब जाएं।
तो एक अच्छे Mutual Fund Plan की Growth के लिए एक अच्छा Fund Manager भी जरुरी होता है।
अगर हम बात करें इस Scheme के Fund Manager की
तो यहाँ TATA India Consumer Fund Plan के Fund Manager Sonam Udasi हैं जिनको Equity Research में 24 साल का Experience है और Year 2016 से ये TATA के Equity Plans को Manage कर रहे हैं।
Minimum Investment
यहाँ पर आप तीन तरीकों से इस Scheme में पैसे Invest कर सकते हो
One Time Lumpsum :-
इस Scheme में आप One Time Investment भी कर सकते हो मतलब एक बस एक बार ही पैसे Invest करने है उसके बाद नहीं देने।
तो One Time Investment के लिए आपको कम से कम 5000 रूपए इस Scheme में Invest करने पड़ेंगे।
For 2nd Investment onwards:-
One Time Investment करने के बाद आपका मन है की और पैसे इस Scheme में लगाएं जाएं तो इसके लिए 2nd Investment के रूप में कम से कम 1000 रूपए की Investment इस Scheme में करनी पड़ेगी।
Monthly SIP
क्यूंकि ये Scheme एक Mutual Fund Plan है इसलिए आप इसमें हर महीने SIP के जरिए भी Investment कर सकते हो।
Monthly SIP के लिए आपको कम से कम 150 रूपए इस Scheme में हर महीने देने होंगे।
Systematic Withdrawal Plan ( SWP )
इस Scheme में आपको Systematic Withdrawal Plan ( SWP ) का Option मिल जाता है मतलब की आप चाहो तो हर महीने आप इस Scheme से पैसे निकाल सकते हों।
SWP के जरिए आपको हर महीने कम से कम 500 रूपए इस Scheme से निकालने होंगे, ज्यादा से ज्यादा कितने भी निकल सकते हों पर कम से कम 500 रूपए तो निकालने ही होंगे।
निचे दी गयी Table के माध्यम से आप इस Scheme से जुडी कुछ और मत्वपूर्ण बातों के जान पाएंगे।
Expense Ratio | 0.9% as declared on 28 Feb 2022 | |
---|---|---|
Exit load | 0.25% of sell value; if fund sold before 30 days. | |
Total AUM ( Feb 2022 ) | 1279 Crore | |
Launch Date | Age of fund:- 6 Year & 3 Months | |
Suitable For | Long Term investors | |
Risk Profile | Very High | |
SIP Annualised Returns | 1 Year:- 16.27% | 2 Year:- 27.8% |
3 Year:- 23.43% | 5 Year:- 16.92% |
SIP Calculator
SIP Calculator के माध्यम से आप यह जान सकते हैं की हर महीने इस Scheme में कितना Invest करोगे तो आपको कितने साल में कितना पैसा मिल जाएगा।
SIP Calculator के लिए यहाँ पर Click करें।
SWP Calculator
SIP Calculator की तरह SWP (Systematic Withdrawal Plan) से आप यह जान सकते हो की आप हुआ महीने कितना पैसा इस Scheme से निकाल सकते हो।
SWP Calculator के लिए यहाँ पर Click करें।
तो दोस्तों यही था TATA India Consumer Fund ( Direct Growth Plan ), अगर आपको इस Plan से Related कुछ Doubts हैं तो आप उसे निचे Comment Section में लिख सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप हमारे पेज को Follow भी कर सकते हैं।