Public Provident Fund (PPF) Scheme क्या है, ये कैसे काम करती है, क्या आपको PPF में Invest करना चाहिए ?
![]() |
Public Provident Fund |
Public Provident Fund Scheme में आपका एक Account खोला जाता है जिसको PPF Account कहते हैं।
आप जितना भी पैसा इस Scheme में Invest करोगे वो पैसा आपके इसकी Account में जमा होता जाता है और जब आपकी Scheme का समय पूरा होता है तब आपका यही पैसा ब्याज सहित लौटा दिया जाता है।
चलिए अब हम बात Public Provident Fund (PPF) से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिए।
Interest Rate
आपका जितना भी पैसा PPF में जमा है, सभी पैसे पर आपको नए Interest Rate के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा
How to Open
PPF Account आप चाहे तो अपने Bank में जाकर खुलवा सकते हो या फिर PPF Account को आप Post Office में जाकर भी खुलवा सकते हैं।
कहीं भी से भी खुलवाओ कोई भी फर्क नहीं है।
Eligibility To Open PPF
- Any Individual Indian Resident
- An Individual can open only one account in his Name
- A Minor can open (Behalf of Guardian)
- joint Account is Not Allowed
- NRIs Are Not Allowed
Deposit
Min Deposit Amount - Rs 500/Financial Year
Maximum Deposit Amount - Rs 1.5 Lakhs/Financial Year
(Max Deposit Per Financial Year Allowed -12)
मतलब की आप PPF Account में एक साल में ज्यादा से ज्यादा 12 बार ही पैसा जमा करा सकते हो।
अब ये आपकी मर्जी है की आप चाहे तो हर महीने के महीने पैसे जमा करें या हर 2 महीने में करो या हर 3 महीने में करे या 6 महीने में करें या फिर साल में सिर्फ 1 बार ही पैसे जमा करें।
Invest Time
अगर आप हर महीने PPF में Invest कर रहे हो तो आपको उस महीने की 5 तरीके से पहले ही अपना पैसा PPF में जमा कर देना है नहीं तो आपको उस महीने का Interest नहीं मिलेगा।
Tenure ( Lock In Period )
PPF में Lock In Period 15 साल का होता है। मतलब की आपका जो पैसा Public Provident Fund में Invest करते जाओगे वो पैसा आपको Public Provident Fund Scheme लेने के 15 साल बाद ही मिलेगा।
पर क्यूंकि जिस Year आप अपना Public Provident Fund Account खुलवाते हो उस Year को 0 Year माना जाता है और इसलिए आपका जो PPF का पहला साल होगा वो आपका PPF Account खुलवाने के अगले Financial Year से शुरू होगा।
Example -
मान लीजिए आपने अपना Public Provident Fund Account आज 4 April 2022 को खुलवाया।
तो 31 march 2023 तक आपके PPF Account को 0 साल माने जाएंगे।
और अगले Financial Year (1 April 2023 - 31 march 2024) से आपके PPF Account का पहला साल शुरू होगा।
और इस तरीके से PPF का पैसा आपको 15 साल 11 महीने बाद मतलब की 3 April 2038 को मिलेगा न की 3 April 2037 को।
पर यहाँ पर आप चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि ये जो 11 महीने आपका पैसा PPF Account में अधिक पड़ा रहेगा उस पर भी आपको Interest मिलेगा।
Taxation
Up to Rs. 150,000 under section 80c of the Income Tax Act (ITA)
Loans
PPF Account के behalf पर आप अपने PPF में जमा पैसे का 25% तक का Loan मिल सकता है।
Loan लेने के Rules इस प्रकार है :
- PPF Account खोलने के 6 साल बाद आप Loan नहीं ले सकते।
- Loan आपको 3 साल के बाद और 6 साल होने के पहले ही मिल सकता है।
- Loan का पैसा आपको 36 महीनों के अंदर ही लौटाना पड़ेगा।
- Loan का Interest Rate आपके PPF में मिलने वाले Interest Rate से 2% ज्यादा रहेगा।
Partial Withdrawal
Account Closure
वैसे तो आप PPF Account को 15 साल से पहले बंद नहीं करवा सकते पर कुछ Conditions में आप ऐसा कर सकते हैं -
- Medical Treatment or Emergency
- Life Threatening Conditions
- For the Purpose of higher Education
Account Transfer
PPF Account को आप बिना किसी Extra Charge के एक बैंक से दूसरे बैंक या पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस कहीं पर भी Transfer करवा सकते हो कोई दिक्कत नहीं है।
Nomination
On Maturity
अब हम बात करते हैं की 15 साल पुरे होने के बाद आपको PPF का पैसा किस तरीके से मिलेगा।
तो देखिये यहाँ पर आपके पास 3 Choice होती है और आपकी मर्जी है की आप इनमें से कुछ भी करो
- आप चाहे तो अपना PPF का पूरा पैसा Interest सहित ले सकते हो।
- दूसरा तरीका यह है की अगले 5 साल के लिए PPF के पैसे को न निकालें और PPF Account में ही पड़े रहने दें इससे फायदा यह होगा की 5 सालोँ का interest आपको मिल जाएगा, इस दौरान आपको कोई भी पैसा PPF में Invest नहीं करना है।
- तीसरा तरीका ये है की अगले 5 साल के लिए PPF के पैसे को न निकालें और PPF Account में ही पड़े रहने दें और 5 सालों तक और पैसा इसमें Invest करते रहें , इससे भी आपका पैसा बढ़ जाएगा।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप हमारे पेज को Follow भी कर सकते हैं।