दोस्तों, आपको TEC Certificate तो मिल गया है पर एक परेशानी हो रही है , मतलब कि जब आप CSC ID के लिए Registration करते समय अपने TEC Certificate के Number को भरते हो तो वहां पर लिखा आता है
"TEC Certificate Number Invalid " मतलब की आपके TEC Certificate का Number गलत है।
अगर आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।
आपको बस निचे दिए गए तरीको को अपनाना है उसके बाद आपकी "TEC Certificate Number Invalid "वाली समस्या का समाधान हो जाएगा और उसके बाद आप अपने CSC ID के लिए Registration कर सकते हो।
Invalid TEC Number दिखाने के कई कारण हो सकते हैं :
हो सकता है आप अपना TEC Certifiacte नंबर गलत डाल रहे हों
तो एक बार सही से Check कीजिए।
आपको अभी-अभी TEC Certificate मिला है
तो आप 1 या 2 घंटे बाद Registration करें।
TEC Certificate को मिले काफी घंटे बीत चुके हैं पर अभी भी Invalid Number दिखा रहा है
तो आप एक काम करें अपने Computer या Laptop जिसमें भी आप CSC Registration कर रहें हैं उसके Browser की History को Delete कर दीजिए और Desktop पर भी ज्यादा File न रखें।
हो सके तो Desktop पर जरुरी Folder ही हों बाकि Unnessory Files को Delete कर दीजिए।
उसके बाद System को Shutdown करके फिर से On कीजिए।
सब कुछ करके देख लिया पर अभी भी Same Problem है
अगर आपने ऊपर बताये सारे तरीके अपना लिए, पर कुछ भी फायदा नहीं हुआ तो अब आपके पास एक ही Solution है।
1. TEC Support Team को Call कीजिए और अपनी परेशानी बताइये
180030003468
2. TEC Support Team को Mail कीजिए
tec.support@cscacademy.org
- Mail आपको अपने उसी Email ID से करनी होगी जिससे अपने TEC का Registration किया था।
- Mail के साथ आपको अपना TEC का Certificate और CSC Registration करते वक्त जो error आ रहा है उसका Screen Shot भी भेजना होगा।
उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा,
अगर पसंद आया है तो आप हमें Page को Follow कर सकते हैं।
धन्यवाद।