TEC Certificate Number Invalid दिखा रहा है क्या करें। CSC Registration करते समय TEC Certificate Number Invalid दिखा रहा है क्या करें।

दोस्तों, आपको TEC Certificate तो मिल गया है पर एक परेशानी हो रही है , मतलब कि जब आप CSC ID के लिए Registration करते समय अपने TEC Certificate के Number को भरते हो तो वहां पर लिखा आता है 

"TEC Certificate Number Invalid " मतलब की आपके TEC Certificate का Number गलत है। 

अगर आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। 

आपको बस निचे दिए गए तरीको को अपनाना है उसके बाद आपकी "TEC Certificate Number Invalid "वाली समस्या का समाधान हो जाएगा और उसके बाद आप अपने CSC ID के लिए Registration कर सकते हो। 

Invalid TEC Number दिखाने के कई कारण हो सकते हैं :

हो सकता है आप अपना TEC Certifiacte नंबर गलत डाल रहे हों

तो एक बार सही से Check कीजिए। 

आपको अभी-अभी TEC Certificate मिला है

तो आप 1 या 2 घंटे बाद Registration करें। 

TEC Certificate को मिले काफी घंटे बीत चुके हैं पर अभी भी Invalid Number दिखा रहा है 

तो आप एक काम करें अपने Computer या Laptop जिसमें भी आप CSC Registration कर रहें हैं उसके Browser की History को Delete कर दीजिए और Desktop पर भी ज्यादा File न रखें। 

हो सके तो Desktop पर जरुरी Folder ही हों बाकि Unnessory Files को Delete कर दीजिए। 

उसके बाद System को Shutdown करके फिर से On कीजिए। 

सब कुछ करके देख लिया पर अभी भी Same Problem है 

अगर आपने ऊपर बताये सारे तरीके अपना लिए, पर कुछ भी फायदा नहीं हुआ तो अब आपके पास एक ही Solution है। 

1. TEC Support Team को Call कीजिए और अपनी परेशानी बताइये 

180030003468

2. TEC Support Team को Mail कीजिए 

tec.support@cscacademy.org

Mail भेजते समय आपको ये बातें ध्यान रखनी होंगी :
  • Mail आपको अपने उसी Email ID से करनी होगी जिससे अपने TEC का Registration किया था।
  • Mail के साथ आपको अपना TEC का Certificate और CSC Registration करते वक्त जो error आ रहा है उसका Screen Shot भी भेजना होगा। 
इसके अलावा Mail लिखनी किस तरीके से है इसके लिए आप निचे दिए गए Sample को देख सकते हो।

Subject: Invalid TEC Certificate Number During CSC Registration

My Name Is Hansraj Singh

Recently I Passed My TEC Exam Online & Get My TEC Certificate

TEC Number - TEC******

During CSC Registration Page When i entered my Tec Certificate Number it shows an Error "TEC Certificate Number Invalid"

and For this Reason i am unable to fill CSC Registration Form

Please correct it as soon as possible

Attached Proof - TEC Certificate & Error Screen Shot 

Thanks

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा,

अगर पसंद आया है तो आप हमें Page को Follow कर सकते हैं। 

धन्यवाद। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post