Business Correspondent (BC) के Interview में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न। Interview Question of BANK BC (Business Correspondent)

  1. निन्मलिखत में से भारत में बीमा उद्योग का नियामक या रेगुलेटर कौन है ?
  • भारतीय बीमा प्राधिकरण 
  • भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ( IRDAI )
  • भारतीय जीवन बीमा निगम 
  • भारतीय साधारण बीमा निगम 
2.  निम्नलिखित में से कौन सी विधि जोखिम ट्रांसफर से सम्बंधित है ?
  • बैंक एफ डी 
  • बीमा 
  • इक्विटी शेयर 
  • भू सम्पदा ( रियल स्टेट )
3. निमलिखत में से कौन सी बीमा योजना सरकार द्वारा नहीं बल्कि बीमा कर्ता  द्वारा प्रयोजित है ?
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम 
  • फसल बीमा योजना 
  • जन आरोग्य 
  • उपरोक्त सभी 
4. जोखिम पुलिंग के जरिए किए जाने वाले जोखिम ट्रांसफर को ---------------- ?
  • बचत 
  • बीमा 
  • निवेश 
  • जोखिम घटाना 

 5. जोखिम घटाने के अवसरों को कम करने सम्बन्धी उपायों ------------को  कहते हैं ?
  • जोखिम अपने पास रखना 
  • हानि रोकथाम 
  • जोखिम ट्रांसफर 
  • जोखिम से बचाव 
6. बीमा कर्ता को जोखिम ट्रांसफर करने पर यह ----------------संभव हो जाता है ?
  • हमारा अपनी सम्पत्तियों के प्रति लापरवाह हो जाना 
  • हानि की स्थिति में बीमा से धन प्राप्त करना 
  • हमारी संपत्ति में निहित संभावित जोखिमों को अनदेखा करना 
  • शांतिपूर्वक अपने कारोबार को और अधिक प्रभावी बनाने  करना 
7. आधुनिक बीमा कारोबार की शुरुवात -------------- से हुई थी ?
  • बाटमारी 
  • लॉयडस 
  • रोड्स 
  • मल्होत्रा समिति 
8. बीमा के सन्दर्भ में जोखिम अपने पास रखना ऐसी परिस्थिति की और संकेत करता है जहाँ 
  • हानि या नुक्सान की सम्भावना नहीं है 
  • हानि उत्पन्न करने वाली घटना का कोई मूल्य नहीं है 
  • संपत्ति को बीमा की सुरक्षा प्राप्त 
  • व्यक्ति स्वं ही जोखिम एवं उसके प्रभाव को झेलने का निर्णय लेता है 
9. उस परिदृश्य की पहचान करें जहाँ बीमा की जरुरत पर एक बहस की आवश्य्कता नहीं हैं 
  • सम्पति बीमा 
  • वयवसाय दायित्व बीमा 
  • तृतीय पक्ष के लिए मोटर बीमा 
  • अग्नि बीमा 
10. भारत में ------------- बीमा अनिवार्य है ?
  • मोटर तृतीय पक्ष दायित्व 
  • मकानों के लिए अग्नि बीमा 
  • घरेलू यात्रा के लिए यात्रा बीमा 
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा 
11. निम्न में से कौन सा पक्ष जीवन बीमा अनुबंध करने के योग्य नहीं है ?
  • व्यसाय मालिक 
  • नाबालिग 
  • गृहणी 
  • सरकारी कर्मचारी 
12. अपनी बीमा पालिसी के सम्बन्ध में शिकायत रखने वाला एक ग्राहक --------------के माद्यम से IRDA संपर्क  कर सकता है ?
  • IGMS 
  • जिला उपभोक्ता फॉर्म 
  • बीमा लोकपाल 
  • IGMS या जिला उपभोक्ता फॉर्म या बीमा लोकपाल 
13. IGMS को विस्तृत करें। 
  • INSURANCE GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM 
  • INTIGRATED GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM 
  • INDIAN GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM 
  • ITELLIGENT GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM 
14. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अनुसार किसे एक उपभोक्ता के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता है ?
  • जो निजी इस्तमाल के लिए माल सेवाओं को किराये पर लेता है 
  • वह व्यक्ति जो पुनः विक्रय के प्रयोजन के लिए सामानों को खरीदता है 
  • जो एक प्रतिफल एक लिए वस्तुंओं और सेवाओं को खरीदता है और उनका इस्तमाल करता है 
  • जो एक प्रतिफल के लिए दूसरे की सेवाओं  का उपयोग करता है 
15. उपभोक्ता फॉर्म किस अधिनियम द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 12 / 1 / 1987 
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 12 / 1 / 1982 
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 10  / 4  / 1986 
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 21  / 11  / 1984 
16. _________ का अधिकार क्षेत्र उन मामलों से है, जहाँ वस्तुओं या सेवाओं के मूल्य और क्षति पूर्ति  दावा 20 लाख तक है ?
  • उच्च न्यालय 
  • जिला फॉर्म 
  • राज्य आयोग 
  • राष्ट्रीय आयोग 
17. इनमें से कौन से उपभोक्ता शिकायत निवारण एजेंसी 20 लाख से 100 लाख रूपए तक के उपभोक्ता विवादों पर ध्यान देगी ?
  • उच्च न्यालय 
  • जिला फॉर्म 
  • राज्य आयोग 
  • राष्ट्रीय आयोग 
18. इनमें से कौन सा कथन बीमा लोकपाल  क्षेत्रा अधिकार के सम्बद्ध में सही है। 
  • बीमा लोकपाल का राष्ट्रीय अधिकार क्षेत्र 
  • बीमा लोकपाल का राज्यस्तरीय अधिकार क्षेत्र है 
  • बीमा लोकपाल का जिला स्तरीय अधिकार क्षेत्र है 
  • बीमा लोकपाल केवल निदृष्ट क्षेत्रीय सीमाओं के भीतर काम करता है 

आगे के Questions पढ़ने के लिए निचे दी गयी PDF को Download करें। 

Download Pdf ( Click Here )


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post