- निन्मलिखत में से भारत में बीमा उद्योग का नियामक या रेगुलेटर कौन है ?
- भारतीय बीमा प्राधिकरण
- भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ( IRDAI )
- भारतीय जीवन बीमा निगम
- भारतीय साधारण बीमा निगम
2. निम्नलिखित में से कौन सी विधि जोखिम ट्रांसफर से सम्बंधित है ?
- बैंक एफ डी
- बीमा
- इक्विटी शेयर
- भू सम्पदा ( रियल स्टेट )
3. निमलिखत में से कौन सी बीमा योजना सरकार द्वारा नहीं बल्कि बीमा कर्ता द्वारा प्रयोजित है ?
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम
- फसल बीमा योजना
- जन आरोग्य
- उपरोक्त सभी
4. जोखिम पुलिंग के जरिए किए जाने वाले जोखिम ट्रांसफर को ---------------- ?
- बचत
- बीमा
- निवेश
- जोखिम घटाना
5. जोखिम घटाने के अवसरों को कम करने सम्बन्धी उपायों ------------को कहते हैं ?
- जोखिम अपने पास रखना
- हानि रोकथाम
- जोखिम ट्रांसफर
- जोखिम से बचाव
6. बीमा कर्ता को जोखिम ट्रांसफर करने पर यह ----------------संभव हो जाता है ?
- हमारा अपनी सम्पत्तियों के प्रति लापरवाह हो जाना
- हानि की स्थिति में बीमा से धन प्राप्त करना
- हमारी संपत्ति में निहित संभावित जोखिमों को अनदेखा करना
- शांतिपूर्वक अपने कारोबार को और अधिक प्रभावी बनाने करना
7. आधुनिक बीमा कारोबार की शुरुवात -------------- से हुई थी ?
- बाटमारी
- लॉयडस
- रोड्स
- मल्होत्रा समिति
8. बीमा के सन्दर्भ में जोखिम अपने पास रखना ऐसी परिस्थिति की और संकेत करता है जहाँ
- हानि या नुक्सान की सम्भावना नहीं है
- हानि उत्पन्न करने वाली घटना का कोई मूल्य नहीं है
- संपत्ति को बीमा की सुरक्षा प्राप्त
- व्यक्ति स्वं ही जोखिम एवं उसके प्रभाव को झेलने का निर्णय लेता है
9. उस परिदृश्य की पहचान करें जहाँ बीमा की जरुरत पर एक बहस की आवश्य्कता नहीं हैं
- सम्पति बीमा
- वयवसाय दायित्व बीमा
- तृतीय पक्ष के लिए मोटर बीमा
- अग्नि बीमा
10. भारत में ------------- बीमा अनिवार्य है ?
- मोटर तृतीय पक्ष दायित्व
- मकानों के लिए अग्नि बीमा
- घरेलू यात्रा के लिए यात्रा बीमा
- व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
11. निम्न में से कौन सा पक्ष जीवन बीमा अनुबंध करने के योग्य नहीं है ?
- व्यसाय मालिक
- नाबालिग
- गृहणी
- सरकारी कर्मचारी
12. अपनी बीमा पालिसी के सम्बन्ध में शिकायत रखने वाला एक ग्राहक --------------के माद्यम से IRDA संपर्क कर सकता है ?
- IGMS
- जिला उपभोक्ता फॉर्म
- बीमा लोकपाल
- IGMS या जिला उपभोक्ता फॉर्म या बीमा लोकपाल
13. IGMS को विस्तृत करें।
- INSURANCE GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM
- INTIGRATED GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM
- INDIAN GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM
- ITELLIGENT GRIVENCE MANAGMENT SYSTEM
14. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अनुसार किसे एक उपभोक्ता के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता है ?
- जो निजी इस्तमाल के लिए माल सेवाओं को किराये पर लेता है
- वह व्यक्ति जो पुनः विक्रय के प्रयोजन के लिए सामानों को खरीदता है
- जो एक प्रतिफल एक लिए वस्तुंओं और सेवाओं को खरीदता है और उनका इस्तमाल करता है
- जो एक प्रतिफल के लिए दूसरे की सेवाओं का उपयोग करता है
15. उपभोक्ता फॉर्म किस अधिनियम द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 12 / 1 / 1987
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 12 / 1 / 1982
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 10 / 4 / 1986
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 21 / 11 / 1984
16. _________ का अधिकार क्षेत्र उन मामलों से है, जहाँ वस्तुओं या सेवाओं के मूल्य और क्षति पूर्ति दावा 20 लाख तक है ?
- उच्च न्यालय
- जिला फॉर्म
- राज्य आयोग
- राष्ट्रीय आयोग
17. इनमें से कौन से उपभोक्ता शिकायत निवारण एजेंसी 20 लाख से 100 लाख रूपए तक के उपभोक्ता विवादों पर ध्यान देगी ?
- उच्च न्यालय
- जिला फॉर्म
- राज्य आयोग
- राष्ट्रीय आयोग
18. इनमें से कौन सा कथन बीमा लोकपाल क्षेत्रा अधिकार के सम्बद्ध में सही है।
- बीमा लोकपाल का राष्ट्रीय अधिकार क्षेत्र
- बीमा लोकपाल का राज्यस्तरीय अधिकार क्षेत्र है
- बीमा लोकपाल का जिला स्तरीय अधिकार क्षेत्र है
- बीमा लोकपाल केवल निदृष्ट क्षेत्रीय सीमाओं के भीतर काम करता है