AEPS Latest Update 2022 | How to Choose Best AEPS Service

AEPS इस्तमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें | AEPS की नई Updates जो आपको पता होनी चाहिए। 

देखिये अगर आपकी दुकान है और आप उस पर AEPS Service जैसे कि आधार कार्ड से पैसे निकालने या मनी ट्रांसफर का काम करते हो। 

और अगर आप चाहते हो कि आपको कोई दिक्कत न आये तो में 

यहाँ पर आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने वाला हूँ जो कि आपको AEPS Services के बारे में पता होनी चाहिए। 

Register Transaction 

सबसे पहला काम जो आपको करना होगा वो है की आपको अपनी दुकान पर हर पैसे के लेन देन की Entry करनी होगी। इसके लिए आप एक रजिस्टर का प्रयोग कर सकते हो और उस रजिस्टर में जो भी पैसे निकलवाने या जमा कराने आता है आपको वो सब लिखना होगा। 

ऐसा करने से आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे। और अगर कभी कोई गड़बड़ी भी होती है तो आप उस रजिस्टर से भी उसे चेक कर सकते हो। 

नोट - हर Transaction के आगे Customer के Sign भी कराने चाहिए। 

Internet 

इसके बाद दोस्तों आपको अपनी दुकान पर अच्छा Internet Connection लगवाना चाहिए। 

क्यूंकि दोस्तों अगर आपकी Interest Speed अच्छी रहेगी तो Money Transaction Network कम हने की वजह से Fail नहीं होगी और आपका पैसा अटकेगा नहीं। 

CCTV 

देखिये अगर आपकी दुकान पर काफी ज्यादा Money Transactions होती हैं तो आपको अपनी दुकान पर CCTV Camera जरूर लगवाना चाहिए। 

ताकि कभी भी कोई परेशानी होती है तो आप CCTV की मदद से उस समस्या को हल कर पाएं। 

Charge Money  From Customer 

सरकार की नई Guidelines के हिसाब से आप Customer से Money Transfer या Money Withdrawal करवाने पर कोई Extra Charge आप उसी के बैंक अकाउंट से नहीं काट सकते। 

आपको अगर कोई Extra Charge लेना है तो वह आप Customer से Offline मोड में ले सकते हैं। 

उदाहरण के लिए - अगर कोई customer आप के पास आधार कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए आता है और वो उसे 1000 रूपए निकलवाने है। 

यहाँ पर अगर आप 1000 रूपए निकलवाने पर 5 रूपए चार्ज लेते हैं तो 5 रूपए आपको Customer से अलग से लेने होंगे। 

आप ऐसा नहीं कर सकते की उसके बैंक अकाउंट से आपने 1005 रूपए काट लिए। 

Use Customer Mobile Number 

देखिये कई दुकानदार क्या करते हैं की जब वे किसी Customer के अकाउंट में पैसे डालते या निकालते हैं तो वो वहां पर अपना Mobile Number डाल देते हैं या फिर अंदाजे से कोई भी नंबर वहां पर डाल देते हैं। 

ऐसा करना गलत है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्यूंकि आपकी सारी Transaction Record होती हैं और आप ऐसा बार बार करते हैं तो आपकी ID को ब्लॉक भी किया जा सकता है। 

इसलिए जब भी आप Money Transfer या Money Withdrawal करते हैं तो वहां पर आप हमेशा Customer का Mobile Number ही डालें। 

नोट - यहाँ पर आपका एक बात का और ध्यान रखना है कि जब कभी भी कोई Customer आपके पास आता है तो सबसे पहले आप उससे पैसे ले लीजिए। 

क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की customer पैसे कम लाया होता है और वो आपसे ज्यादा पैसे भिजवा लेता है तो ऐसे में अगर आपने एक बार ज्यादा पैसे भेज दिए तो फिर वो पैसे वापस नहीं आएँगे और आपका नुकसान हो सकता है। 

तो दोस्तों ये थी वो बातें जो आपको ध्यान रखनी है जब कभी भी आप  AEPS Transaction करते हैं। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post