सिर्फ 2 घंटे में CSC ID कैसे लें
How To Get CSC ID In 2 Hours
दोस्तों इस ब्लॉग में आज हम बात करेंगे की आप Online CSC Center के लिए Registration कैसे
करे की आपको CSC ID कम से कम समय में मिल जाए
में आपको TEC CERTIFICATE के APPLY से लेकर और CSC ID मिलने तक का पूरा
PROCESS बताने वाला हूँ
आपको भी इसी हिसाब से काम करना है तभी जाकर आपको CSC CENTER खोलने के लिए जल्द
से जल्द CSC ID मिल सकती है
A. TEC CERTIFICATE के लिए REGISTRATION कब करें
सबसे पहले आपको TEC की WEBSITE (http://www.cscentrepreneur.in/register) पर जाकर
REGISTRATION करना होगा
वैसे तो आप TEC के लिए कभी भी (SUNDAY-SATURDAY) और किसी भी
टाइम REGISTRATION कर सकते हैं
लेकिन, क्योंकि SUNDAY को काफी लोगो की छुट्टी रहती है तो जयादातर लोग SUNDAY को ही
APPLY करते हैं जिस कारण WEBSITE पर काफी TRAFFIC रहता है जिस वजय से
REGISTRATION करने की बाद TEC USER NAME मिलने में दिक्कत आती है
इसीलिए, आप SUNDAY को छोड़कर बाकि किसी और दिन (MONDAY-SATURDAY)
REGISTRATION करें ताकि REGISTRATION करने की बाद आपको TEC USER NAME तुरंत मिल जाए
B. TEC REGISTRATION के बाद ASSESSMENT कब करें
REGISTRATION करने की तुरंत बाद आपको ASSESSMENT नहीं करने क्योंकि आपके
ASSESSMENT एक EXAM की तरह हैं जिसमें आपको PASS करना होता है उसे के बाद आप
TEC का FINAL EXAM दे पाओगे और आपको TEC का CERTIFICATE मिल पाएगा।
तो इसलिए आप पहले TEC ASSESSMENT की तैयारी कर लें और तैयारी करने की लिए
SYLLABUS आपको TEC की WEBSITE (http://www.cscentrepreneur.in) पर ही
मिल जाएगा
C. TEC FINAL EXAM कब देना है
जब आप अपने 10 ASSESSMENT COMPLETE कर लेते हैं उससे अगले दिन (MONDAY-
SATURDAY) आप अपना TEC का FINAL EXAM दीजिए और आप कोशिश करें की सुबह 10
बजे ही आप EXAM दें ,
क्योंकि जैसे की में पहले आपको बता चुका हूँ की सुबह सुबह WEBSITE पर TRAFFIC कम रहता
है
और अगर आप TEC FINAL EXAM को एक बार में ही PASS करना चाहते हैं तो यहाँ CLICK
करें
C. CSC ID के लिए REGISTRATION कब और कैसे करना है
TEC का FINAL EXAM PASS करने के बाद आपको TEC का CERTIFICATE मिल जाएगा
इसके बाद आप
इसके बाद आप CSC ID के लिए NEW REGISTRATION कर सकते हैं
कब करना है
जिस दिन आपको TEC CERTIFICATE मिला है उससे अगले दिन (MONDAY-SATURDAY)
सुबह 10 बजे CSC ID के लिए NEW REGISTRATION करें